IPO

Tenneco Clean Air IPO Listing: ₹505 पर लिस्ट ₹397 का शेयर, नई एंट्री से पहले चेक करें ये डिटेल्स

Tenneco Clean Air IPO Listing: ₹505 पर लिस्ट ₹397 का शेयर, नई एंट्री से पहले चेक करें ये डिटेल्स

Last Updated on नवम्बर 19, 2025 11:34, पूर्वाह्न by Pawan

Tenneco Clean Air IPO Listing: हल्के और कॉमर्शियल गाड़ियों के लिए एमिशन कंट्रोल टेक्नोलॉजीज पर काम करने वाली टेनेको क्लीन एयर के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 61 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹397 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹498.00 और NSE पर ₹505.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 27% का लिस्टिंग गेन (Tenneco Clean Air Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह ₹514.45 (Tenneco Clean Air Share Price) पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 29.58% मुनाफे में हैं।

Tenneco Clean Air IPO को मिला था जबरदस्त रिस्पांस

टेनेको क्लीन एयर का ₹3,600.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12-14 नवंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 61.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 174.78 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 42.79 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 5.37 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी हुआ है बल्कि ₹10 की फेस वैल्यू वाले 9,06,80,101 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई है। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। चूंकि इस इश्यू के तहत नए शेयर नहीं जारी हुए हैं तो कंपनी को आईपीओ का कोई पैसा नहीं मिला है।

Tenneco Clean Air के बारे में

वर्ष 2018 में बनी टेनेको क्लीन एयर इंडिया ऑटोमोटिव एप्लीकेशंस के लिए क्लीन एयर और पावरट्रेन प्रोडक्ट्स बनाने वाली दिग्गज वैश्विक कंपनी टेनेको इंक की सब्सिडरी है। यह हल्के और कॉमर्शियल गाड़ियों के लिए एमिशन कंट्रोल टेक्नोलॉजीज पर काम करती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top