Last Updated on November 19, 2025 11:49, AM by Khushi Verma
Waaree Energies shares: वारी एनर्जीज के शेयरों में बुधवार 19 नवंबर को तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 6% तक टूटकर 3,089 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की एक कार्रवाई के बाद आई है। इस कार्रवाई के तहत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी कंपनी के कुछ ऑफिसों और प्लांट पर जांच के लिए पहुंचे हैं।
कंपनी ने मंगलवार 18 नवंबर की शाम में शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया, “आज इनकम टैक्स विभाग के कुछ अधिकारी कंपनी के कुछ ऑफिसों और भारत में स्थित प्लांट पर इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के तहत जांच के लिए पहुंचे। जांच फिलहाल जारी है और कंपनी अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रही है।”
सितंबर तिमाही में तगड़ा मुनाफा
वारी एनर्जीज का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 155% उछलकर 1,567.30 करोड़ रुपये रहा। वहीं EBITDA मार्जिन बढ़कर 25.17% हो गया, जो इसके पिछले साल 16.76% रहा था। कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में 2.64 GW का उत्पादन किया गया।
FY26 की पहली छमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 51 फीसदी बढ़कर 10,823.72 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 118% बढ़कर ₹2,735.97 करोड़ रहा। कंपनी के पास लगभग 24 GW का ऑर्डर बुक है, जिसकी वैल्यू करीब ₹47,000 करोड़ है।
वारी एनर्जीज के बोर्ड ने हर शेयर पर 2 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड देने की भी मंजूरी दी है। इसके अलावा वारी एनर्जीज ने हाल ही में गुजरात के चीखली में 3 GW की नई सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग सुविधा को कमीशन किया है।