Markets

Stock market news : सुस्त शुआत के बाद बाजार में रिकवरी की कोशिश, क्या रहेगी कामयाब?

Stock market news : सुस्त शुआत के बाद बाजार में रिकवरी की कोशिश, क्या रहेगी कामयाब?

Last Updated on नवम्बर 19, 2025 11:33, पूर्वाह्न by Pawan

Market today : नीचे खुलने के बाद बाजार में रिकवरी की कोशिश देखने को मिल रही है। निफ्टी निचले स्तरों से 100 प्वाइंट चढ़कर 25900 के ऊपर आ गया है। फिलहाल ये 65.95 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 25,976 के आसपास कारोबार कर रहा है। इंफोसिस, TCS, HCL TECH और HUL से निफ्टी को सपोर्ट मिल रहा है। बैंक निफ्टी में दबाव दिख रहा है। मिडकैप भी हरे निशान में लौट आया है।

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील जल्द होने की उम्मीद में IT शेयरों में जोरदार खरीदारी आई है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स करीब 2 फीसदी चढ़ा है। PERSISTENT 3 फीसदी की उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। साथ ही LTIM और कोफोर्ज भी टॉप गेनर्स में शामिल रहे हैं। वहीं मदरसन और सोना BLW जैसी चुनिंदा ऑटो एंसिलरीज़ में भी जोरदार तेजी है।

नए ऑर्डर के दम पर सोलार इंडस्ट्रीज में तेजी आई है। वहीं मॉर्गन स्टैनली की बुलिश रिपोर्ट से LG इलेक्ट्रॉनिक्स 3 परसेंट मजबूत हुआ है। साथ ही कॉनकॉर में भी रौनक है। फेडरल बैंक और टाइटन में खरीदारी दिख रही है। वहीं, नए टेंडर पर रोक से KEC इंटरनेशनल 6 परसेंट टूटा है। पावरग्रिड ने कंपनी पर नौ महीने तक टेंडर्स में हिस्सा लेने पर रोक लगा दिया है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि इस रोक से मौजूदा प्रोजेक्ट्स पर कोई असर नहीं होगा। उधर 5 दिनों में 90 फीसदी उछलने के बाद ग्रो में आज तेज गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर में 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है।

अब बाजार में क्या हो रणनीति

चॉइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट हितेश टेलर का कहना है कि चुनिंदा शेयरों में बाय-ऑन-डिप्स अप्रोच अपना सही रहेगा। टाइट ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस और रैली पर थोड़ी प्रॉफिट-बुकिंग की भी सलाह होगी। हितेश टेलर ने आगे कहा कि नई लॉन्ग पोजीशन तभी लेनी चाहिए जब निफ्टी 26,100 को आसानी से पार कर जाए। इसके साथ ही ग्लोबल फैक्टर्स और टेक्निकल इंडिकेटर्स प र भी पैनी नज़र रखनी चाहिए।

डिस्क्लेमर:  दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को  सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top