Markets

Stocks to Watch: गुरुवार 20 नवंबर को फोकस में रहेंगे 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: गुरुवार 20 नवंबर को फोकस में रहेंगे 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Last Updated on November 20, 2025 2:44, AM by Pawan

Stocks to Watch: गुरुवार 20 नवंबर को शेयर बाजार में कई कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन दिख सकता है। इंफ्रा, पावर, टायर, रियल एस्टेट, फाइनेंस और फार्मा सेक्टर की कंपनियों से अहम घोषणाएं हुई हैं। इनमें नए ऑर्डर से लेकर बिजनेस डील तक शामिल हैं। आइए जानते हैं कि गुरुवार के कारोबारी सत्र में कौन से स्टॉक्स निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।

सरकारी कंपनी NBCC को नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (NMRDA) से ₹2,966 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत ‘नवीन नागपुर’ का डेवलपमेंट किया जाएगा।

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises को Jaiprakash Associates के अधिग्रहण के लिए कर्जदाताओं की कमेटी (CoC) से मंजूरी मिल गई है। यह अधिग्रहण प्रक्रिया अब औपचारिक रूप से अगले चरण में बढ़ गई है।

सम्मान कैपिटल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही में कंपनी पर कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं की गई और मामला अब पूरी तरह पूर्व प्रमोटर समीर गहलोत की गतिविधियों पर केंद्रित है। कंपनी ने बताया कि सभी रेगुलेटर्स पहले ही उसे क्लीन चिट दे चुके हैं और उसके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई।

पावर कंपनी CG Power को आयकर विभाग से AY 2018-19 के लिए ₹365 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। कंपनी इस असेसमेंट ऑर्डर के खिलाफ अपील दायर करेगी।

Info Edge ने बताया कि चिंतन ठक्कर ने 19 नवंबर से Whole-time Director और CFO के पद से इस्तीफा दे दिया है। 20 नवंबर से अंबरीश रघुवंशी अंतरिम CFO की जिम्मेदारी संभालेंगे।

दिग्गज टायर कंपनी JK Tyre की सब्सिडियरी Cavendish Industries अपने 40 लाख शेयर SMMS Trust को ₹131 करोड़ में बेचेगी।

NTPC की सहायक कंपनी NTPC Green Energy Limited (NGEL) ने SCCL के साथ सोलर, विंड, हाइब्रिड, ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन मोबिलिटी प्रोजेक्ट्स में सहयोग के लिए एक MoU साइन किया है।

Godawari Power ने अपनी सहायक कंपनी Godawari New Energy में ₹125 करोड़ का निवेश किया है। यह यूनिट 10 GWh Battery Energy Storage System प्लांट स्थापित करेगी।

GlaxoSmithKline Pharmaceuticals

GSK ने जुबी चांडी को 1 दिसंबर 2025 से एशिया पैसिफिक क्षेत्र का वाइस प्रेसिडेंट (फाइनेंस) नियुक्त किया है। वे नए उत्तराधिकारी के आने तक CFO की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

RPSG Ventures ने FSP Design Private Limited में 40% हिस्सेदारी खरीदकर उसे अपनी एसोसिएट कंपनी बना लिया है। यह अधिग्रहण 19 नवंबर 2025 से प्रभावी हो गया है।

Disclaimer: दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top