Last Updated on November 20, 2025 7:56, AM by Khushi Verma
Stock Market Live Update: NVIDIA के शानदार नतीजों से ग्लोबल बाजारों का मूड सुधरा है। नैस्डैक फ्यूचर्स करीब दो परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा। अमेरिका में भी 4 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा । एशिया भी मजबूत नजर आ रहा है। जापान का निक्केई करीब 4% उछला है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 100 प्वाइंट का उछाल दिखा रहा है। इधर AI बबल के डर के बीच NVIDIA ने शानदार नतीजे पेश किए। कंपनी की आय, EPS अन