Markets

Vikram Solar के ₹275 करोड़ के शेयर हुए लॉक-इन फ्री, IPO प्राइस से 11% नीचे आया भाव

Vikram Solar के ₹275 करोड़ के शेयर हुए लॉक-इन फ्री, IPO प्राइस से 11% नीचे आया भाव

Last Updated on November 20, 2025 18:27, PM by Pawan

Vikram Solar Shares: विक्रम सोलर लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार 20 नवंबर को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 4 पर्सेंट तक उछलकर 313.10 रुपये के स्तर पर आ गए। यह तेजी ऐसे दिन आई हैं, जब कंपनी के शेयरों पर तीन महीने का लॉक-इन पीरियड आज से खत्म हो गया।

ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रम सोलर के करीब 93 लाख शेयर आज से ट्रेडिंग के लिए योग्य हो गए हैं, जो कंपनी की कुल इक्विटी का लगभग 3% है। बुधवार के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर इन शेयरों की कुल वैल्यू लगभग 275.7 करोड़ रुपये है। हालांकि, लॉक-इन खत्म होने का यह मतलब नहीं कि सभी शेयर तुरंत बेचे जाएंगे।

हालांकि, लॉक-इन खत्म होने का यह मतलब नहीं कि सभी शेयर तुरंत बेचे जाएंगे, बल्कि शेयरधारकों को अब उन्हें बेचने की अनुमति मिल गई है।

कमजोर लिस्टिंग और IPO सब्सक्रिप्शन

विक्रम सोलर के शेयर इसी साल 26 अगस्त को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयर 340 रुपये पर लिस्ट हुए थे, जो इसके 332 रुपये के आईपीओ प्राइस मुकाबले मामूली प्रीमियम था। कंपनी का 2,079 करोड़ रुपये का आईपीओ 19 से 21 अगस्त तक खुला था, जिसे निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और यह 54.63 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

IPO प्राइस से 11 प्रतिशत गिरा भाव

लिस्टिंग के बाद विक्रम सोलर के शेयरों का भाव बढ़कर 407.95 रुपये के ऑलटाइम हाई तक पहुंच गए थे। फिलहाल कंपनी के शेयर अपने आईपीओ प्राइस 11 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं और अपने हाई से इसका भाव 27% तक गिर चुका है।

कंपनी का विस्तार

विक्रम सोलर देश की कुछ प्रमुख सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल बनाने वाली कंपनियों में से एक है और तेजी से बढ़ रही है। कंपनी वित्त वर्ष 2026 तक मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 15.50 गीगावाट करने की योजना में है। FY27 तक इसे बढ़ाकर 20.50 GW किया जाएगा। तमिलनाडु में 12 GW के दो सोलर सेल यूनिट्स लगाए जा रहे हैं।

कंपनी 1 GWh से 5 GWh तक क्षमता वाले बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) में भी प्रवेश कर रही है। कंपनी का कहना है कि बढ़ती मांग को पूरा करने और मुनाफे बढ़ाने के लिए यह विस्तार रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है।

डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top