Markets

निफ्टी को ऊपर ले जा रहे सिर्फ 6 स्टॉक्स? 1,550 अंकों की तेजी में रहा 60% योगदान

निफ्टी को ऊपर ले जा रहे सिर्फ 6 स्टॉक्स? 1,550 अंकों की तेजी में रहा 60% योगदान

Last Updated on November 21, 2025 10:39, AM by Pawan

Share Market Rally: भारतीय शेयर बाजार इन दिनों जबरदस्त रफ्तार में है, लेकिन यह तेजी उतनी व्यापक नहीं जितनी ऊपर से दिखाई देती है। निफ्टी 50 इंडेक्स गुरुवार को कारोबार के दौरान 0.7% की तेजी के साथ 26,246.65 तक पहुंच गया, जो इसका नया 52-वीक हाई है। सितंबर 2024 के बाद पहली बार निफ्टी ने 26,200 का स्तर का पार किया और अब यह अपने ऑलटाइम हाई से महज 30 अंक दूर है। हालांकि बाद में बढ़त थोड़ी कम हुई, लेकिन निफ्टी फिर भी 0.5% ऊपर बंद हुआ।

निफ्टी के साथ ही सेंसेक्स ने भी गुरुवार को अपना नया 52-वीक हाई छुआ और अब यह अपने ऑलटाइम हाई से महज 350 अंक दूर है।

हालांकि इन आंकडों में एक महत्वपूर्ण कहानी भी छिपी हुई है। निफ्टी में 1,550 अंकों की आई हालिया तेजी में लगभग 60% योगदान सिर्फ 6 शेयरों से आया है। यानी यह तेजी सिर्फ कुछ चुनिंदा हैवीवेट शेयरों पर टिकी हुई है।

मिडकैप-स्मॉलकैप पर दबाव बरकरार

जहां निफ्टी और सेंसेक्स नए रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच रहे हैं, वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर अभी बी दबाव में दिख रहे हैं। बीएसई मिडकैप इंडेक्स अपने ऑल-टाइम हाई से अभी भी करीब 5% नीचे है। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स की स्थिति और कमजोर है। यह अपने ऑल-टाइम हाई से लगभग 9% नीचे है। यह स्पष्ट संकेत है कि मौजूदा रैली में बाजार का पूरा दायरा शामिल नहीं है। बड़े और चुनिंदा शेयरों में तेजी है, लेकिन बाकी बाजार अभी भी पिछड़ रहा है।

सिर्फ 6 दिग्गजों ने दिए 60% अंक

तेजी की यह शुरुआत अक्टूबर की शुरुआत में हुई थी। तब से अब तक निफ्टी 1,550 अंक यानी लगभग 6% चढ़ चुका है। लेकिन इस उछाल का करीब 60% हिस्सा सिर्फ छह बड़े शेयरों से आया है। इन 6 स्टॉक में रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, SBI, L&T और एक्सिस बैंक शामिल हैं। इन्होंने मिलकर इंडेक्स में सबसे बड़ा योगदान दिया

वहीं इसके बाद के सात शेयरों ने मिलकर कुल रैली में लगभग 27% का योगदान दिया। इनमें इंफोसिस, श्रीराम फाइनेंस, HCL टेक, TCS, M&M, ICICI बैंक और एशियन पेंट्स शामिल हैं।

बाकी शेयरों का योगदान बहुत मामूली रहा। निफ्टी के आधे शेयरों ने मिलकर सिर्फ 15% बढ़त में योगदान दिया। इस समूह के 15 शेयरों ने इंडेक्स में सिंगल-डिजिट पॉइंट्स ही जोड़े, जबकि 11 शेयरों ने मामूली रूप से 10 से 50 अंक तक का सहयोग दिया।

कुछ दिग्गजों में गिरावट

यह अंतर तब और ज्यादा साफ दिखता है जब देखा जाए कि इसी दौरान निफ्टी के 11 शेयरों में गिरावट भी देखने को मिली। इनमें आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स (PV), HUL, NTPC, ट्रेंट आदि शामिल हैं।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top