Uncategorized

Pakistan Share Market (KSE100): कराची स्टॉक एक्सचेंज में बहार… पाकिस्तान की सबसे बड़ी कंपनी कौन? रिलायंस के मुकाबले कहां

Pakistan Share Market (KSE100): कराची स्टॉक एक्सचेंज में बहार… पाकिस्तान की सबसे बड़ी कंपनी कौन? रिलायंस के मुकाबले कहां

Last Updated on नवम्बर 21, 2025 13:05, अपराह्न by Khushi Verma

OGDC and Reliance Market Cap: पाकिस्तान की शेयर मार्केट इस साल काफी तेजी से बढ़ रही है। पाकिस्तान की सबसे मूल्यवान कंपनी ओजीडीसी है। वहीं भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

पाकिस्तान की सबसे मूल्यवान कंपनी
 
नई दिल्ली: पाकिस्तान की शेयर मार्केट में इस समय काफी तेजी आई हुई है। पाकिस्तान का बेंचमार्क कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE-100 इंडेक्स) एक साल में 65 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है। वहीं भारत के शेयर मार्केट में एक साल में उतनी तेजी नहीं आई है। बात अगर शेयर मार्केट में लिस्ट पाकिस्तान और भारत की सबसे बड़ी कंपनियों की करें तो दोनों के मार्केट कैप में काफी अंतर है।पाकिस्तान की सबसे मूल्यवान कंपनी का नाम ऑइल एंड गैस डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (Oil & Gas Development Company Ltd) है। इसे शॉर्ट में OGDC (ओजीडीसी) भी कहा जाता है। ओजीडीसी पाकिस्तान की सरकार कंपनी है। वहीं भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) है। यह प्राइवेट कंपनी

दोनों कंपनियों में कितना अंतर

ओजीडीसी की स्थापना अप्रैल 1961 में पाकिस्तान सरकार ने सोवियत यूनियन की मदद से की थी। इसे शुरू करने के लिए पाकिस्तान ने 30 मिलियन डॉलर का लोन लिया था। साल 2004 में यह शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी। इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 3.34 अरब डॉलर है।

वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज की शुरुआत धीरूभाई अंबानी ने साल 1958 में की थी। शुरू में इसका नाम रिलायंस कमर्शियल कॉर्पोरेशन था। साल 1966 में इसका नाम रिलायंस इंडस्ट्रीज हो गया। इसका मार्केट कैप करीब 236 अरब डॉलर है। इस हिसाब से देखें तो रिलायंस इंडस्ट्री पाकिस्तान की सबसे मूल्यवान कंपनी ओजीडीसी के मुकाबले 70 गुना बड़ी है।

पाकिस्तान के शेयर मार्केट पर भारी अकेली रिलायंस

कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE-100) पर अकेले रिलायंस भारी पड़ रही है। KSE-100 का मार्केट कैप करीब 65 अरब डॉलर है। वहीं रिलायंस का मार्केट कैप करीब 236 अरब डॉलर है। ऐसे में देखें तो अकेले मुकेश अंबानी पाकिस्तान के शेयर मार्केट में लिस्ट सभी कंपनियों को खरीद सकते हैं।

शुक्रवार दोपहर 12 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.28% की गिरावट के साथ 1544.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था। वहीं ओजीडीसी का शेयर 0.53% की तेजी के साथ 256.72 पाकिस्तानी रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top