Your Money

DDA के प्रीमियम फ्लैट खरीदने का ऑखिरी मौका, आज 21 नवंबर है अप्लाई करने की लास्ट डेट

DDA के प्रीमियम फ्लैट खरीदने का ऑखिरी मौका, आज 21 नवंबर है अप्लाई करने की लास्ट डेट

Last Updated on नवम्बर 21, 2025 19:01, अपराह्न by Pawan

DDA: अगर दिल्ली में लग्जरी फ्लैट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज आखिरी मौका है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की नई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम में निवेश के लिए अप्लाई करने का आज अंतिम दिन है। डीडीए ने करीब 1026 प्रीमियम 2BHK फ्लैट लॉन्च किये हैं। ये फ्लैट ई स्कीम के लिए करीब 1500 लोगों ने अप्लाई किया है। जानिये कहां है ये प्रॉपर्टी।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) 1,026 प्रीमियम 2BHK फ्लैटों के लिए अब तक लगभग 1,500 से ज्यादा एप्लिकेशन आ चुकी है। ये सभी फ्लैट RERA अप्रूव्ड हैं और आधुनिक सुविधाओं के साथ मिल रहे हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 21 नवंबर है।

लोकेशन क्यों है खास?

प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी ताकत इसका कनेक्टिविटी नेटवर्क है। कड़कड़डूमा इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन इस प्रोजेक्ट के बिल्कुल पास है, जहां पिंक और ब्लू—दोनों मेट्रो लाइंस मिलती हैं। इसके अलावा NH-9 और NH-24 कुछ ही दूरी पर हैं। आनंद विहार रेलवे स्टेशन और ISBT के पास है।

यह पूरा हब लगभग 30 हेक्टेयर जमीन पर डेवलप किया जा रहा है। इसे एक ऐसे आधुनिक शहरी केंद्र के रूप में तैयार किया जा रहा है, जहां रिहाइश, कारोबार, मनोरंजन तीनों का मिक्स है। खास बात यह है कि डिजाइन पैदल यात्रियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिससे लोग बिना गाड़ियों के भी आसानी से घूम सकें।

DDA के अनुसार प्रोजेक्ट में 20,000 वर्गमीटर का बड़ा केंद्रीय ग्रीन एरिया तैयार किया जा रहा है, जिसमें जॉगिंग ट्रैक, बच्चों के खेलने की जगह, ओपन-एयर जिम, मल्टी-पर्पस क्रिकेट ग्राउंड और बैडमिंटन कोर्ट शामिल होंगे। प्रोजेक्ट में 48 मंज़िला और करीब 155 मीटर ऊंचा टॉवर है, जिसे दिल्ली की सबसे ऊंची रेजिडेंशियल बिल्डिंग माना जा रहा है।

स्कूल, अस्पताल, शॉपिंग एरिया और ऑफिस स्पेस भी पास ही है। यहां 500 ईडब्ल्यूएस फ्लैट और एक बड़ा कमर्शियल कॉम्प्लेक्स भी बनाया जा रहा है। NBCC इस परियोजना की मॉनिटरिंग कर रहा है, और इसे सितंबर 2026 तक पूरा करने का टारगेट रख गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top