Markets

DLF share price : नतीजों के बाद 1.5% टूटा शेयर, जानिए आगे के आउटलुक पर मैनेजमेंट की राय

DLF share price : नतीजों के बाद 1.5% टूटा शेयर, जानिए आगे के आउटलुक पर मैनेजमेंट की राय

Last Updated on November 21, 2025 15:25, PM by Khushi Verma

DLF share price : दूसरी तिमाही में DLF का मुनाफा और आय करीब 15-16 फीसदी गिरे हैं। इसके मार्जिन में भी करीब 8 फीसदी की कमी आई है। FY26 में नई सेल्स बुकिंग 6 गुना बढ़कर 4,300 करोड़ रुपए पर रही है। सेल्स बुकिंग में मुंबई के ‘द वेस्टपार्कलॉन्च का अच्छा योगदान रहा है। FY26 में कुल बिक्री अनुमान के मुताबिक 15,750 करोड़ रुपए से ज्यादा रही है। Q2 में प्रोजेक्ट्स से कुल कलेक्शन 2,672 करोड़ रुपए रहा है। गोवा, Arbour 2, Privana और पंचकुला प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं।

कंपनी के Q2 नतीजों पर मैनेजमेंट की राय

कंपनी के तिमाही नतीजे और आउटलुक पर चर्चा करते हुए DLF के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक त्यागी ने कहा कि इस साल फरवरी में 5 साल का रोडमैप तैयार किया गया था। अगले 36 महीने में 60000 करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च करने की योजना है। इस साल चौथी तिमाही में एक-दो लॉन्च हो सकते हैं। नोएडा और गुरुग्राम के प्रॉपर्टी कीमतों में ज्यादा तेजी रही है। भरोसेमंद रियल्टी प्लेयर्स के लिए डिमांड की कमी नहीं है।

शेयर पर एक नजर

पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 4.62 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 5.47 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस साल अब तक ये शेयर 11.55 फीसदी गिरा है। वहीं, 1 साल में इसमें 5.76 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 3 साल में इसमें 84.82 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय

मोतीलाल ओसवाल DLF को लेकर बुलिश है और उसने 31 अक्टूबर, 2025 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में 1002 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर बाय रेटिंग की सलाह

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top