Markets

Market insight : तीसरी तिमाही से दिखेगा GST कट का असर, बैंकिंग, ऑटो और कंज्यूमर स्टेपल शेयर पकड़ेंगे रफ्तार

Market insight : तीसरी तिमाही से दिखेगा GST कट का असर, बैंकिंग, ऑटो और कंज्यूमर स्टेपल शेयर पकड़ेंगे रफ्तार

Last Updated on November 22, 2025 0:38, AM by Pawan

Market insight : मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए Aditya Birla Sun Life AMC के CIO महेश पाटिल ने कहा कि पिछली तीन-चार तिमाहियों से इक्विटी मार्केट के लिए स्थितियां बहुत अच्छी नहीं थीं। लेकिन अब स्थितियां काफी बदल गई हैं। इसके कारण बाजार में काफी पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिल रहा है। दूसरी तिमाही में कंपनियों के नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं। पिछली कुछ तिमाहियों से अर्निंग्स मिड सिंगल डिजिट के आसपास हैं। लेकिन अब यहां से हमें 11-12 फीसदी के आसपास की ग्रोथ आती दिख सकती है। तीसरी तिमाही से GST कट और दूसरे सुधारों का असर दिखेगा।

दिसंबर में और एक रेट कट की उम्मीद

आरबीआई की पॉलिसी भी काफी नरम हो गई है। आरबीआई दरों में 1 फीसदी तक की कटौती कर चुका है। दिसंबर में और एक रेट कट की उम्मीद है। बैंकों और एनबीएफसी के ऊपर जो लिमिट लगाई गई थी वो भी काफी कम हो गई है। इसके चलते आगे सिस्टम में नकदी बढ़ेगी। इसका फायदा भी बाजार को मिलेगा।

भारत के बाजार अब पहले जितने महंगे नहीं रहे

निवेश के लिए इन सेक्टरों पर रहे नजर

महेश पाटिल का कहना है कि पिछले 1-2 साल में दिन सेक्टरों ने कमजोर प्रदर्शन किया है अब उनमें निवेश के मौके हैं। अगले 1 साल में खपत से जुड़े शेयर तेजी दिखा सकते हैं। दूसरी छमाही से कंज्यूमर स्टेपल्स में तेजी आनी चाहिए। इनके जीएसटी कट का भी फायदा मिलना चाहिए। इसके अलावा आगे ऑटो सेक्टर में भी तेजी आ सकती है। अगले कुछ सालों में इस सेक्टर में हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ दिख सकती है। बैंकिग सेक्टर में भी अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। बैंकिग में प्राइवेट बैंकों का वैल्यूएशन भी अच्छा नजर आ रहा है। इंश्योरेंस शेयर भी तेजी के लिए तैयार दिख रहे हैं।

डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top