Markets

Market outlook : लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 24 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market outlook : लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 24 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Last Updated on November 21, 2025 16:31, PM by Pawan

Market today : 21 नवंबर को निफ्टी के 26,100 से नीचे रहने के साथ भारतीय इक्विटी इंडेक्स नेगेटिव नोट पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 400.76 पॉइंट या 0.47 प्रतिशत गिरकर 85,231.92 पर और निफ्टी 124 पॉइंट या 0.47 प्रतिशत गिरकर 26,068.15 पर बंद हुआ। आज लगभग 1113 शेयर बढ़े, 2711 शेयर गिरे, और 131 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई। FMCG को छोड़कर, बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए, जिसमें कैपिटल गुड्स, रियल्टी, PSU बैंक, मेटल में 1 प्रतिशत की गिरावट आई।

निफ्टी पर मारुति सुजुकी, M&M, इंटरग्लोब एविएशन, टाटा मोटर्स PV, मैक्स हेल्थकेयर बड़े लूज़र्स में से थे, जबकि गेनर्स में JSW स्टील, हिंडाल्को, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और HCL टेक्नोलॉजीज़ शामिल रहे।

24 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

बोनान्ज़ा के रिसर्च एनालिस्ट अभिनव तिवारी का कहना है कि आज वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 13 फीसदी बढ़ा, जो बढ़ी हुई वोलैटिलिटी के बीच ट्रेडरों की अनिश्चितता को दिखाता है। नेगेटिव क्लोज के बावजूद, मार्केट ऑल-टाइम हाई के पास बने हुए हैं, जो बड़े पैमाने पर बिकवाली के बजाय सावधानी के चलते प्रॉफिट बुकिंग का संकेत देते हैं। ऑल-टाइम हाई के पास मार्केट का यह ठहराव बाहरी अनिश्चितताओं और अलग-अलग सेक्टर के लिए खास चुनौतियों के बीच इन्वेस्टर की सावधानी बरतने की भावना को दिखाता है। बाजार की आगे की चाल में ग्लोबल डेवलपमेंट और घरेसू अर्निंग्स का अहम योगदान होगा। इन पर पैनी नजर रखें।

टेक्निकल नजरिए से देखें तो जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि एक महीने की ट्रेडिंग रेंज के ऊपर हालिया मूव ने निफ्टी के शॉर्ट टर्म में 26,550 तक पहुंचने की उम्मीदों को मजबूत किया है। हालांकि, गुरुवार को ऊपरी बोलिंगर बैंड के ऊपर थोड़ी देर के लिए आए मूव और उसके नीचे बंद होने से लिमिटेड अपसाइड का संकेत मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि 26,237 से ऊपर होल्ड न कर पाने या 26,160 से नीचे गिरने पर मंदडिए वापसी कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में निफ्टी 26,028–25,984 तक गिर सकता है।

डिस्क्लेमर: l दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top