India

Tirupati : जांच में बड़ा खुलासा – 5 सालों में नकली घी से तैयार किए 200000000 लड्डू, SIT ने पूर्व चेयरमैन से 8 घंटे पूछताछ

Tirupati : जांच में बड़ा खुलासा – 5 सालों में नकली घी से तैयार किए 200000000 लड्डू, SIT ने पूर्व चेयरमैन से 8 घंटे पूछताछ

Last Updated on November 22, 2025 19:13, PM by Pawan

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में तैयार किए जाने वाले और प्रसाद में दिए जाने लड्डुओं को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। टीटीडी की एक आंतरिक जांच रिपोर्ट ने बताया है कि बीते पांच सालों में करीब 20 करोड़ लड्डू नकली घी से बने थे। श्री वेंकटेश्वर मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ट्रस्ट बोर्ड के मुताबिक यह अनुमान 2019 से 2024 के बीच आए भक्तों की संख्या, खरीद के रिकॉर्ड और लड्डू बनाने के कुल आंकड़ों पर आधारित है। इस अवधि में कुल 48.76 करोड़ लड्डू तैयार किए गए थे।

5 सालों में नकली घी से तैयार किए 200000000 लड्डू

यह मामला पहली बार पिछले साल सामने आया था, जब जांच में पता चला कि प्रसाद में मिलावट की गई है। इस खुलासे के बाद लड्डू को पवित्र मानने वाले भक्तों में भारी नाराजगी फैल गई थी। अब CBI की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) द्वारा चल रही जांच में बड़ी स्तर पर मिलावट की पुष्टि हुई है। SIT के अनुसार, करीब 68 लाख किलो मिलावटी घी—जिसमें पाम ऑयल, पाम कर्नेल ऑयल और कई तरह की हानिकारक चीज़ें मिली थीं—उत्तराखंड की भोले बाबा डेयरी और उससे जुड़ी कई शेल कंपनियों ने सप्लाई किया था। इस मिलावटी घी की अनुमानित कीमत करीब 250 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

कुल 48.76 करोड़ लड्डू तैयार किए गए थे

पिछले पांच सालों में करीब 11 करोड़ भक्त मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। अधिकारियों का कहना है कि यह पता लगाना लगभग नामुमकिन है कि किन-किन लोगों को मिलावटी लड्डू मिले, क्योंकि प्रसाद पर कोई अलग लेबल नहीं लगाया जाता। TTD ने भी स्वीकार किया है कि VVIP लड्डू और आम भक्तों को दिए जाने वाले लड्डू—दोनों में कोई अलग पहचान नहीं होती, इसलिए फर्क करना संभव नहीं है।

चल रही जांच के दौरान SIT ने हाल ही में TTD के पूर्व चेयरमैन और YSRCP सांसद वाई.वी. सुब्बा रेड्डी से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की। जब उनसे पूछा गया कि लैब रिपोर्ट में खामियां पाए जाने के बावजूद घी की खेप को मंज़ूरी क्यों दी गई, तो उनका कहना था कि यह रिपोर्ट “कभी उनके सामने पेश ही नहीं की गई।” उन्होंने बताया कि घी की खरीद तकनीकी कमिटी की सिफारिशों के आधार पर की गई थी। उनके पूर्व सहायक चिन्ना अप्पन्ना को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

SIT ने TTD के पूर्व एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एवी धर्मा रेड्डी से भी पूछताछ की है। जांच की रिपोर्ट नेल्लोर की एक अदालत में जमा कराई जा चुकी है, और 15 दिसंबर तक एक अतिरिक्त चार्जशीट दाखिल होने की उम्मीद है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top