Uncategorized

निफ्टी ऑलटाइम हाई से 200 अंक दूर: इस हफ्ते 26,277 पार होगा या फिर 25,800 टूटेगा? 5 बड़े ट्रिगर जो तय करेंगे दिशा

निफ्टी ऑलटाइम हाई से 200 अंक दूर:  इस हफ्ते 26,277 पार होगा या फिर 25,800 टूटेगा? 5 बड़े ट्रिगर जो तय करेंगे दिशा

Last Updated on November 23, 2025 16:56, PM by Pawan

 

24 नवंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में शेयर बाजार रेंज बाउंड रह सकता है। इस हफ्ते दूसरी तिमाही का GDP डेटा, विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री से लेकर टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। पिछले हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स 400 अंक और निफ्टी 124 अंक गिरकर बंद हुआ था।

 

निफ्टी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 200 अंक दूर है। वहीं सेंसेक्स भी करीब 750 अंक दूर है। ऐसे में आपके मन में भी सवाल होगा कि क्या बाजार इस हफ्ते लाइफ हाई पर पहुंचेगा?

चलिए समझते हैं कि इस हफ्ते बाजार में क्या हो सकता है…

सपोर्ट जोन: 25,900 | 25,800 | 25,670

सपोर्ट यानी, वह स्तर जहां शेयर या इंडेक्स को नीचे गिरने से सहारा मिलता है। यहां खरीदारी बढ़ने से कीमत आसानी से नीचे नहीं जाती। यहां खरीदारी का मौका मिल सकता है।

रेजिस्टेंस जोन: 26,150 | 26,200 | 26,280

रेजिस्टेंस यानी, वह स्तर जहां शेयर या इंडेक्स को ऊपर जाने में रुकावट आती है। ऐसा बिकवाली बढ़ने से होता है। रजिस्टेंस जोन पार करने पर नई तेजी आ सकती है।

मार्केट डायरेक्शन

अगला ट्रेडिंग डे (24 नवंबर): मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार बाजार हल्का नीचे या फ्लैट ओपन हो सकता है। इसके बाद थोड़ा शॉर्ट कवरिंग बाउंस मिल सकता है, लेकिन दिन के आखिर में कमजोरी के साथ या फ्लैट बंद होने की उम्मीद ज्यादा है। अनुमानित रेंज: 25,900 – 26,200

पूरा हफ्ता (24–28 नवंबर): बाजार के एक रेंज में ही रहने की उम्मीद है। लेकिन बाजार का झुकाव नीचे की तरफ ज्यादा है। अनुमानित रेंज: 25,800 – 26,400 के बीच रह सकती है।

हफ्ते के अंत में कहां बंद होगा?

  • 26,000 से नीचे → 55% चांस
  • 26,000–26,300 के बीच → 35% चांस
  • 26,300 से ऊपर → सिर्फ 10% चांस

बाजार में कमजोरी रहने की क्या वजहें हैं?

  • FII यानी, विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में लगातार बिकवाली कर रहे हैं।
  • MACD हर टाइमफ्रेम पर (5 मिनट से लेकर डेली तक) मंदी दिखा रहा है।
  • शुक्रवार को बाजार दिन में उछला था, फिर भी 20-SMA (26,181) को पार नहीं किया।
  • जब तक VIX 12.5 के नीचे नहीं आ जाता, बुल्स को पूरा कंट्रोल नहीं मिलेगा।

अब 5 फैक्टर्स जो बाजार की दिशा तय कर सकते हैं…

1. दूसरी तिमाही GDP डेटा: नेशनल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस (NSO) 28 नवंबर को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) का आधिकारिक GDP ग्रोथ डेटा जारी करेगा। इकोनॉमिस्ट Q2 के नंबर मजबूत आने का अनुमान लगा रहे हैं।

पिछले साल जुलाई-सितंबर तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था 5.6% की दर से बढ़ी थी। वहीं वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में GDP 7.8% बढ़ी थी।

2. भारत-अमेरिका ट्रेड डील: पिछले हफ्ते कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कहा था कि प्रपोज़्ड ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर जल्दी ही अच्छी खबर आने वाली है। अगर ये ट्रेड डील हो जाती है तो अमेरिका की ओर से भारत पर लगाया गया 50% टैरिफ हट जाएगा, जो इकोनॉमी के लिए अच्छा है।

3. FII एक्टिविटी: नवंबर में विदेशी निवेशकों (FII) ने फिर से भारतीय शेयरों की तेज बिकवाली शुरू कर दी है। शुक्रवार को FIIs ने ₹1,766 करोड़ निकाल लिए। वहीं इस महीने 13,840 करोड़ रुपए की बिकवाली कर चुके हैं। अक्टूबर में विदेशी निवेशकों ने 2,346 करोड़ के शेयर बेचे थे।

जियोजित के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट विजयकुमार ने कहा- भारत का परफॉर्मेंस दूसरे देशों के मुकाबले कमजोर रहा है, इसलिए FII यहां बेचकर अमेरिका, चीन जैसे बाजारों में पैसा डाल रहे हैं।

4. ग्लोबल मार्केट: यूएस मार्केट की चाल अन्य बाजारों को प्रभावित करती है। भारतीय बाजारों पर भी इसका कुछ असर दिख सकता है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद हुए थे।

  • डाउ जोंस शुक्रवार को 493 अंक या 1.08% चढ़कर 46,245 पर बंद हुआ।
  • S&P 500 इंडेक्स 64 अंक या 0.98% की तेजी के साथ 6,603 पर बंद हुआ।
  • नैस्डैक कंपोजिट 195 अंक या 0.88% चढ़कर 22,273 पर पहुंच गया।

5. टेक्निकल फैक्टर: निफ्टी के टेक्निकल सेटअप को समझाते हुए सेंट्रम ब्रोकिंग के निलेश जैन ने कहा- निफ्टी अभी भी हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है। यानी ट्रेंड बुलिश ही है।

ये 26,200 के इमिडिएट रेसिस्टेंस को तोड़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन ऊपर के लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग हो रही है। इससे तेजी नहीं आ पा रही और नया हाई नहीं बन पा रहा है।

डेली और वीकली चार्ट पर सारे मोमेंटम इंडिकेटर्स और ऑसिलेटर्स अभी भी बाय मोड में हैं। अगली तेजी से पहले थोड़ा कंसॉलिडेशन रहेगा। इस दौरान निफ्टी की रेंज 25,800 से 26,200 रह सकती है।

पिछले हफ्ते निफ्टी 0.61% चढ़कर बंद हुआ

पिछला हफ्ता पॉजिटिव नोट पर खत्म हुआ। निफ्टी 0.61% चढ़कर 26,068.15 पर और सेंसेक्स 0.79% बढ़कर 85,231.92 पर बंद हुआ। वहीं शुक्रवार को सेंसेक्स 400 अंक या 0.47% की गिरावट के साथ 85,231 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 124 अंक या 0.47% गिरकर 24068 पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी और सीखने के लिए है। ऊपर दी गई राय और सलाह व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों की हैं, न कि हमारे। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top