Markets

CG Power के शेयर धड़ाम, ₹600 करोड़ का यह बड़ा ऑर्डर कैंसल तो आई बिकवाली की आंधी

CG Power के शेयर धड़ाम, ₹600 करोड़ का यह बड़ा ऑर्डर कैंसल तो आई बिकवाली की आंधी

Last Updated on November 24, 2025 10:47, AM by Pawan

CG Power Share Price: सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयर आज मार्केट खुलते ही यानी शुरुआती कारोबार में धड़ाम हो गए और बिकवाली की आंधी में 2% से अधिक टूट गए। यह दबाव इसलिए आया क्योंकि कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि इसकी एक यूनिट को ₹600 करोड़ का जो बड़ा ऑर्डर मिला था, वह कैंसल हो गया। इससे निवेशक घबरा उठे और धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। निवेशक इतने दबाव में हैं कि निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए और शेयर अब भी काफी दबाव में हैं। फिलहाल बीएसई पर यह 1.26% की गिरावट के साथ ₹701.00 पर है। इंट्रा-डे में यह 2.18% गिरकर ₹694.50 तक आ गया था।

CG Power का कौन-सा ऑर्डर हुआ कैंसल और क्यों?

सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी भेजी थी कि इसकी एक यूनिट को कवच सिस्टम का जो ऑर्डर मिला था, वह रद्द हो गया है। भेजी गई जानकारी के मुताबिक सीजी पावर की जीजी ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स से नवंबर 2024 में डेवलपमेंटल कैटेगरी के तहत लोको कवच सिस्टम्स की सप्लाई का ऑर्डर मिला था। यह ऑर्डर करीब ₹600 करोड़ का था और अब यह रद्द हो गया है। इस ऑर्डर के तहत कवच इक्विपमेंट की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम शामिल था और इसमें सीजी पावर को 11 साल तक सालाना मेंटेनेंस का काम भी मिला था।

इनकी डिलीवरी 12 महीने के भीतर होनी थी। हालांकि यह प्रोडक्ट डेवलपमेंट, इंडिपेंडेंट सेफ्टी एसेसमेंट (ISA), आरडीएसओ अप्रूवल और वर्जन 4.0 स्पेसिफेकशंस कं साथ फुल कंप्लॉयंस पर निर्भर था। इसमें से आईएसए और आरडीएसओ अप्रूवल एक्टिविटीज फाइनल स्टेज में थे। कंपनी का कहना है कि अप्रूवल के इन टाइमलाइंस के चलते सप्लाई समय पर नहीं शुरू हो सकती थी तो ऑर्डर कैंसल हो गया। हालांकि कंपनी का कहना है कि जीजी ट्रॉनिक्स डेवलपमेंटल कैटेगरी के तहत आने वाले टेंडर्स में अभी भी हिस्सा ले सकेगी।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सीजी पावर के शेयर पिछले साल 9 दिसंबर 2024 को ₹811.35 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह चार ही महीने में 36.11% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹518.35 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 15 एनालिस्ट्स में से 10 ने इसे खरीदारी, 1 ने होल्ड और 4 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹940 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹574 है।

डिस्क्लेमर:  दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top