Uncategorized

सुदीप फार्मा के IPO का आज दूसरा दिन: पहले ही दिन ये फुल सब्सक्राइब हुआ, इसमें मिनिमम ₹14,825 निवेश करने होंगे

सुदीप फार्मा के IPO का आज दूसरा दिन:  पहले ही दिन ये फुल सब्सक्राइब हुआ, इसमें मिनिमम ₹14,825 निवेश करने होंगे

Last Updated on November 24, 2025 12:29, PM by Pawan

 

सुदीप फार्मा के IPO का आज यानी 24 नवंबर को दूसरा दिन है। सुदीप फार्मा का IPO 21 नवंबर को खुला और 25 नवंबर को बंद होगा। पहले दिन ही ये इश्यू पूरा दोगुना सब्सक्राइब हो चुका है।

 

इस IPO के जरिए कंपनी 895 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसमें 95 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 800 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल शामिल है।

मिनिमम 14,825 रुपए का निवेश करना होगा आईपीओ का प्राइस बैंड 563 रुपए से 593 रुपए के बीच तय किया गया है। लॉट साइज 14 शेयर्स का है। यानी, रिटेल निवेशक को कम से कम 14,825 रुपए का निवेश करना होगा। रिटेल के लिए मैक्सिमम लॉट साइज 13 है। इसके लिए ₹1,92,725 निवेश करने होंगे।

कंपनी के इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व कंपनी के इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

फूड-ग्रेड आयरन फॉस्फेट के प्रोडक्ट बनाती है कंपनी गुजरात में स्थित सुदीप फार्मा, बच्चों के न्यूट्रिशन, क्लिनिकल न्यूट्रिशन और फूड और बेवरेज सेक्टर में इस्तेमाल होने वाले फूड-ग्रेड आयरन फॉस्फेट के प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी छह प्रोडक्शन फैसिलिटी चलाती है, जिनकी कुल कैपेसिटी 50,000 MT है।

ये कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, जिंक, पोटैशियम और सोडियम जैसे मिनरल्स पर फोकस करती हैं। फ्रेश इश्यू से जुटाए गए 95 करोड़ रुपए में से 75.8 करोड़ रुपए का उपयोग गुजरात के नंदेसरी फैसिलिटी-1 में प्रोडक्शन लाइन के लिए मशीनरी खरीदने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

IPO क्या होता है? जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top