Last Updated on November 25, 2025 8:39, AM by Pawan
स्थानीय शेयर बाजार में बीते सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट आई थी। दोनों प्रमुख सूचकांक नुकसान में रहे थे। सतर्क निवेशकों की अंतिम समय में बिकवाली और किसी ठोस इंडिकेटर के अभाव में सेंसेक्स 331 अंक गिरा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 26,000 अंक के नीचे आ गया था। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती बढ़त गंवाते हुए 331.21 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 85,000 के नीचे 84,900.71 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 521.81 अंक तक लुढ़क गया था। इसी तरह 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 108.65 अंक यानी 0.42 फीसदी की लुढ़ककर 25,959.50 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Asahi Ind Glass, Mahindra Finance, PTC Industries, Eicher Motors, Federal Bank, AU SFB और Shriram Finance हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Reliance Infra, Advent Hotels, Chambal Fertilisers, Deepak Nitrite, Tejas Networks, Suven Pharma और Birgade Enterprises के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, हमारे नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)