Uncategorized

Reliance Share Price: 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचा रिलायंस का शेयर, इस साल 25% से ज्यादा की तेजी, निवेशकों की आई मौज

Reliance Share Price: 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचा रिलायंस का शेयर, इस साल 25% से ज्यादा की तेजी, निवेशकों की आई मौज

Last Updated on नवम्बर 25, 2025 15:25, अपराह्न by Pawan

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को एक नया मुकाम पा लिया। कंपनी का शेयर मंगलवार को डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 1560 रुपये पर पहुंच गया। इसी के साथ यह शेयर 52 हफ्ते के नए शिखर पर पहुंच गया। इस शेयर में पिछले साल जुलाई से गिरावट शुरू हुई थी जो इस साल मार्च के आखिरी तक रही। इस दौरान निवेशकों की बड़ी रकम इसमें डूब गई। मार्च 2025 के बाद शेयर में तेजी आनी शुरू हुई। अब चूंकि इसमें पिछले कुछ समय से तेजी आ रही है तो ऐसे में इसके निवेशकों की खुशी लौट आई है।

अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सोमवार को 1535.75 रुपये पर बंद हुआ था। मंगलवार को यह कुछ गिरावट के साथ 1535 रुपये पर खुला। हालांकि बाद में इसमें तेजी आनी शुरू हो गई। मार्केट खुलने के कुछ देर बाद यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई यानी 1560 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि कुछ देर इसमें गिरावट भी आनी शुरू हो गई। दोपहर 1:30 बजे यह शेयर 0.89% की तेजी के साथ 1549.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

क्यों आई इसमें तेजी?

जानकारों का कहना है कि यह तेजी कई अच्छी बातों के एक साथ आने की वजह से हुई है। उन्हें रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार, टेलीकॉम में टैरिफ बढ़ने से फायदा, रिटेल बिजनेस में लगातार ग्रोथ और कंपनी के अंदर छिपी वैल्यू को बाहर निकालने के कई मौके दिख रहे हैं। इन वजहों से अब कंपनी की कमाई में दिखने लगा है।

इस साल जबरदस्त तेजी

रिलायंस के शेयर में इस साल जबरदस्त तेजी आई है। इस साल यह शेयर 25 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है। वहीं 6 महीने में यह 8 फीसदी रिटर्न दे चुका है। ऐसे में देखा जाए तो रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर लगातार निवेशकों का दिल जीत रहा है। पिछले हफ्ते कंपनी के मार्केट कैप में 36,673 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप बढ़कर 20,96,044 करोड़ रुपये हो गया था। इस मार्केट कैप के साथ मुकेश अंबानी की यह कंपनी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top