Uncategorized

Stocks to Buy: आज SBI और Shriram Finance समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्‍नल

Stocks to Buy: आज SBI और Shriram Finance समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्‍नल

Last Updated on नवम्बर 26, 2025 8:50, पूर्वाह्न by Pawan

स्थानीय शेयर बाजार में बीते मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट आई थी। दोनों प्रमुख सूचकांक नुकसान के साथ बंद हुए थे। रुपये के कमजोर होने और विदेशी निवेशकों की ओर से पैसा निकालने के कारण तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। निवेशकों ने बड़े जोखिम लेने से परहेज जारी रखा। बढ़ती अनिश्चितता के बीच सतर्क रुख अपनाया। इससे सेंसेक्स 313 अंक गिरा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 75 अंक नीचे आया था। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती बढ़त गंवाते हुए 313.70 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 84,587.01 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 84,536.73 अंक तक लुढ़क गया था। वहीं, इसने 85,110.24 अंक का ऊंचा स्‍तर भी छुआ। इसी तरह 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 74.70 अंक यानी 0.29 फीसदी लुढ़ककर 25,884.80 अंक पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टीएमपीवी, ट्रेंट, इन्‍फोसिस, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचसीएलटेक, और बजाज फिनसर्व के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट आई थी। दूसरी तरफ भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, एसबीआई, टाटा स्‍टील, इटर्नल और भारती एयरटेल लाभ में रहे थे। सेंसेक्‍स में शामिल 30 कंपनियों में से 23 में गिरावट दर्ज की गई थी। जबकि बाकी बढ़त हासिल करने में कामयाब रही थीं।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Aditya Birla Capital, Federal Bank, AU SFB, Hero MotoCorp, SBI, Shriram Finance और M&M Financial हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Reliance Infra, Deepak Nitrite, Praj Industries, SJVN, Tata Motors PV, Suven Pharma और Trent के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top