Last Updated on November 27, 2025 8:30, AM by Pawan
अगले हफ्ते एसएमई सेगमेंट से कई आईपीओ खुलने जा रहे हैं। लेकिन एक आईपीओ ऐसा है जिसने खुलने से पहले ही शेयर मार्केट में तूफान मचा दिया है। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ ने धमाकेदार एंट्री की है। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 50 फीसदी से ज्यादा उछल गया है। स्थिति यह है कि आज बुधवार को भी इसके जीएमपी में जबरदस्त तेजी आई। इस आईपीओ का नाम एक्साटो टेक्नोलॉजीज (Exato Technologies) है।
क्या है आईपीओ का जीएमपी?
इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। बुधवार को इसका जीएमपी 15 रुपये बढ़कर 90 रुपये हो गया। ग्रे मार्केट में आईपीओ का प्राइस 140 रुपये तय किया गया है। ऐसे में यह आईपीओ लिस्टिंग पर 64.29% की तेजी के साथ 230 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह आईपीओ लिस्टिंग पर निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे सकता है।
क्या करती है कंपनी?
एक्साटो टेक्नोलॉजीज लिमिटेड साल 2016 में स्थापित हुई थी। यह कंपनी कई तरह की सेवाएं देती है। यह कंपनी बैंकिंग, फाइनेंस, बीमा (BFSI), हेल्थकेयर, रिटेल, टेलीकॉम, मैन्युफैक्चरिंग और आईटी जैसे बड़े क्षेत्रों में काम करती है। यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑटोमेशन और क्लाउड प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके ऐसे समाधान बनाती है जो बहुत स्मार्ट और तेज होते हैं। इससे ग्राहकों को बेहतर और जल्दी सर्विस मिलती है। कंपनी के भारत में 60 से ज्यादा इंजीनियर काम करते हैं। यह कंपनी भारत के साथ-साथ अमेरिका और सिंगापुर जैसे देशों में भी अपने ग्राहकों को सेवा देती है। वे दूसरे देशों की कंपनियों के साथ मिलकर काम करते हैं।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।