Markets

J&K Bank लाएगा ₹750 करोड़ का QIP, टियर 2 बॉन्ड से जुटाएगा ₹500 करोड़; शेयर में दिख सकती है तेजी

J&K Bank लाएगा ₹750 करोड़ का QIP, टियर 2 बॉन्ड से जुटाएगा ₹500 करोड़; शेयर में दिख सकती है तेजी

Last Updated on November 27, 2025 8:48, AM by Pawan

जम्मू एंड कश्मीर बैंक लिमिटेड अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) ला रहा है। इसके जरिए 750 करोड़ रुपये तक जुटाए जाएंगे। साथ ही बैंक टियर 2 बॉन्ड के जरिए अतिरिक्त 500 करोड़ रुपये का फंड भी जुटाएगा। बैंक के बोर्ड ने दोनों प्रपोजल को मंजूरी दे दी है। इस अपडेट के बाद 27 नवंबर को बैंक के शेयर में तेजी आने की उम्मीद है। बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि QIP के जरिए पैसे एक या एक से अधिक राउंड में जुटाए जाएंगे। प्रपोजल पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी समेत अन्य रेगुलेटरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है।

बॉन्ड्स की बात करें तो जम्मू एंड कश्मीर बैंक नॉन-कनवर्टिबल, अनसिक्योर्ड, भुनाए जा सकने वाले बेसल III-कंप्लायंट टियर 2 बॉन्ड्स के जरिए ₹500 करोड़ तक जुटाएगा। यह इश्यू प्राइवेट प्लेसमेंट के बेसिस पर लाया जाएगा। इसके लिए भी रेगुलेटरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है।

जुलाई 1998 में लिस्ट हुआ था J&K Bank

26 नवंबर को बैंक का शेयर बीएसई पर 106.50 रुपये पर बंद हुआ था। मार्केट कैप 11700 करोड़ रुपये से ज्यादा है। बैंक में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.40 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जम्मू एंड कश्मीर बैंक शेयर बाजारों में जुलाई 1998 में लिस्ट हुआ था। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 117.20 रुपये है, जो 1 जुलाई 2025 को देखा गया। 52 सप्ताह का निचला स्तर 82.01 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया।

सितंबर तिमाही में मुनाफा 11% घटा

जम्मू और कश्मीर बैंक का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11% घटकर ₹494.11 करोड़ रह गया। एक साल पहले मुनाफा ₹551 करोड़ था।कुल इनकम बढ़कर ₹3,447 करोड़ हो गई, जो सितंबर 2024 तिमाही में ₹3,420 करोड़ थी। नेट इंटरेस्ट इनकम ₹1,433.99 करोड़ रही। अप्रैल-सितंबर 2025 छमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर बढ़कर ₹978.95 करोड़ हो गया। एक साल पहले यह ₹966.41 करोड़ था। नेट इंटरेस्ट इनकम साल-दर-साल आधार पर 3.4% बढ़कर ₹2,899.43 करोड़ हो गई।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top