Last Updated on November 27, 2025 10:31, AM by Pawan
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
इस बाजार ने पॉजिटिव रहने वालों को बड़ा तोहफा दिया है। आज आखिरकार शायद ऑल-टाइम हाई का सफर पूरा हो जाएगा। GST कटौती के एलान से हम पॉजिटिव बने हुए हैं। उस दिन निफ्टी था 24,600 और हमने न्यू हाई का नजरिया बनाया था। 3 महीने में निफ्टी ने 1600 अंकों का सफर तय कर लिया। और ऑल-टाइम हाई सिर्फ एक मील का पत्थर है, मंजिल नहीं है। राकेश झुनझुनवाला ने कहा था– तुम 1 लाख की निफ्टी देखोगे। खैर, उसमें वक्त लगेगा, लेकिन 2026 में 30,000 का टारगेट है और ऐसा नहीं है कि बीच-बीच में करेक्शन नहीं आएगी। लेकिन बड़ा पैसा उसी का बनेगा जो इस बाजार में बना रहेगा। सितंबर 2024 से आज तक यानी 14 महीने का रिटर्न 0 है। तो अगले 14 महीने में बाजार 20% भी चल सकता है।
बाजार: आज के संकेत
यही शेयर बाजार का दस्तूर है, यहां चढ़ते को सलाम किया जाता है। अब FIIs 17% लॉन्ग हैं और 90,000 प्लस नेट शॉर्ट हैं। दिसंबर सीरीज में ये सारे शॉर्ट्स कवर हो सकते हैं। ब्रेंट क्रूड अभी भी 63 डॉलर के आसपास स्थिर है। ग्लोबल संकेत आज भी हमारे लिए शानदार हैंय़ कोई वजह नहीं है कि हम ऑल-टाइम हाई ना छुएं। हां, ये जरूर हो सकता है कि ऑल-टाइम हाई पर थोड़ी प्रॉफिट बुकिंग आए, लेकिन दोबारा एंट्री करने का वो एक बार फिर से मौका होगा ।
बाजार: अब यहां से क्या?
ये मत सोचिए कि बाजार कितना चल चुका है, क्योंकि बीता हुआ आपके कंट्रोल में नहीं है। ये सोचिए कि अब यहां से हम कितना और चल सकते हैं?निफ्टी ने क्लासिकल 20 DEMA से शानदार रिवर्सल दिया है। ये आपके लिए एक बड़ी रैली का कन्फर्मेशन है। अभी तो इस बाजार में FOMO रैली बाकी है। सोचिए अगर FIIs रोज `4,000 Cr की खरीदारी करें तो क्या होगा? अभी तक तो हम बिना FII सपोर्ट के ही चले हैं। अगर FIIs अब जोरदार वापसी करें तो लार्जकैप में बड़ी रैली होगी। कल बैंक निफ्टी ने 59,500 का दूसरा बड़ा टारगेट हिट कर दिया। अब पॉलिसी से पहले हमारा तीसरा बड़ा टारगेट 60,000 है। अभी भी PSU बैंक, ऑटो, NBFC और मेटल्स सबसे मजबूत सेक्टर हैं। इस बाजार में पोजीशनल शॉर्ट की सोचिए भी मत। इंट्रा-डे में कभी-कभी शॉर्ट ट्रेड से पैसा बनेगा
लेकिन अगर दौलत बनानी है तो अच्छे स्टॉक्स ले कर बस बैठ जाएं।
निफ्टी पर रणनीति
अब अपने लॉन्ग्स सौदों में ट्रेलिंग स्टॉप 26,000 कर दें। 26,050-26,150 की किसी भी गिरावट में पोजीशन ले लें और 26,000 का एक सख्त और टाइट SL रखें। 26,250-26,300 पर थोड़ी रजिस्टेंस मिलेगी। एक बार 26,300 के ऊपर टिक गया तो 26,500 तक बहुत जल्दी आ सकता है।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
अपने ट्रेलिंग SL को अब 59,000 पर ले आएं। 59,200-59,400 की कोई भी गिरावट मिले तो खरीदारी कर लें और 59,000 का एक टाइट SL लगा दें। 59,800-60,000 के बीच चाहें तो थोड़ा मुनाफा घर ले जाएं, लेकिन शॉर्ट के बारे में बिल्कुल मत सोचें।
(डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।