Last Updated on November 27, 2025 10:33, AM by Pawan
Stock market today : गुरुवार, 27 नवंबर को सुबह के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 26,295.55 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा और सेंसेक्स 85,940.24 अपने 52-हफ्ते के हाई पर पहुंचता नजर आया। बाजार को चौतरफा खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा है। फिलहाल निफ्टी 42.15 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 26,245.95 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 160.12 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 85,809 के आसपास कारोबार कर रहा है।
डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।