Last Updated on November 27, 2025 10:33, AM by Pawan
Whirlpool of India Shares: व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के शेयरों में आज 27 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 12 फीसदी तक टूटकर 1,055.80 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़े ब्लॉक डील के बाद आई है। रिपोर्टों के मुताबिक, इस ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के लगभग 1.5 करोड़ शेयर बेचे गए हैं, जो कंपनी की 11.8% हिस्सेदारी के बराबर है।
प्रमोटर ने बेची हिस्सेदारी?
CNBC-TV18 ने इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया था कि कंपनी की प्रमोटर व्हर्लपूल मॉरिशस अपनी लगभग 7.5% हिस्सेदारी या 95 लाख शेयरों को एक ब्लॉक डील के जरिए बेचने की तैयारी में है। इसकी कीमत करीब 980 करोड़ रुपये बताई जा रही थी।
प्रमोटर हिस्सेदारी में लगातार गिरावट
सितंबर तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, व्हर्लपूल मॉरीशस के पास कंपनी में 51% हिस्सेदारी थी। इससे पहले फरवरी 2024 में भी प्रमोटर ने लगभग 5,000 करोड़ रुपये की एक बड़ी ब्लॉक डील के जरिए अपनी 24% हिस्सेदारी बेची था।
Whirlpool ने इस साल जनवरी में बताया था कि उसकी पैरेंट कंपनी अपनी हिस्सेदारी को 51% से घटाकर लगभग 20% करने की योजना में है। इसे हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया को 2025 के तक पूरा किया जा सकता है। वहीं पैरेंट कंपनी व्हर्लपूल कॉरपोरेशन ने हाल में कहा कि यह प्रक्रिया 2026 की पहली छमाही तक पूरी होने की उम्मीद है।
कमजोर नतीजे भी दबाव का कारण
कंपनी ने इस महीने अपनी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसमें इसका प्रदर्शन कमजोर रहा। व्हर्लपूल का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 20.6% गिरकर 41 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 52 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 3.8% घटकर 1,647 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 1,713 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 33.8% गिरकर 57.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 87 करोड़ रुपये रहा था। EBITDA मार्जिन भी 5% से घटकर 3.5% पर आ गया।
शेयर का हाल
सुबह 9:55 बजे कंपनी के शेयर 11.38% की गिरावट के साथ 1,064.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 23.50 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अब तक इसके शेयरों में करीब 41 फीसदी की गिरावट आई है।
डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।