Uncategorized

MCX Share: ईश्यू प्राइस से करीब आधी कीमत पर खरीदा था शेयर, 11 साल में मिला 1,618% का छप्पर फाड़ मुनाफा

MCX Share: ईश्यू प्राइस से करीब आधी कीमत पर खरीदा था शेयर, 11 साल में मिला 1,618% का छप्पर फाड़ मुनाफा

Last Updated on November 27, 2025 14:59, PM by Pawan

 

Kotak Mahindra Bank Investment: कोटक महिंद्रा बैंक का नाम आपने जरूर सुना होगा। इसके प्रोमोटर उदय कोटक हैं। इस बैंक ने साल 2014 में एमसीएक्स में 459 करोड़ रुपये का निवेश किया था। उस समय 600 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी गई थी। हालांकि 2022 के मार्च में आईपीओ के जरिए इसका एक शेयर 1,032 रुपये में मिला था।

ईश्यू प्राइस से करीब आधी कीमत पर खरीदा था शेयर
मुंबई: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज या एमसीएक्स (MCX) के शेयरों में कल शानदार तेजी आई थी। आज भी इसके शेयर चढ़े हुए हैं। बुधवार को यह पहली बार 10,000 रुपये के पार चला गया था। आज भी बीएसई में सुबह 11.40 बजे यह 50.40 रुपये बढ़ कर 10,325 रुपये पर ट्रेड हो रहा था। इस तेजी का सबसे बड़ा फायदा इसके सबसे बड़े शेयरधारक, कोटक महिंद्रा बैंक को हुआ है। बैंक की 15% हिस्सेदारी की कीमत अब 7,887.27 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले 11 सालों में यह हिस्सेदारी करीब 17 गुना, यानी 1,618% बढ़ गई है।

कब किया था निवेश

कोटक महिंद्रा बैंक ने एमसीएक्स ने यह शानदार निवेश 2014 में किया था। उस समय देश में एक बड़ा आर्थिक संकट आया था। उस मुश्किल घड़ी में, एशिया के सबसे अमीर बैंकरों में से एक, उदय कोटक ने एक अलग सोच के साथ मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) में पैसा लगाया। कोटक महिंद्रा बैंक ने 2014 में MCX में 459 करोड़ रुपये का निवेश किया था। तब उन्होंने 600 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 15% हिस्सेदारी खरीदी थी। यह निवेश तब किया गया था जब NSEL घोटाले के कारण एक बड़ा संकट खड़ा हो गया था। इस वजह से फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज इंडिया को अपनी हिस्सेदारी बेचनी पड़ रही थी। कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमोटर के तौर पर, उदय कोटक की बैंक में 25.70% हिस्सेदारी है।

कमोडिटी का सबसे बड़ा एक्सचेंज

MCX की स्थापना 2003 में हुई थी। यह भारत में कमोडिटी का सबसे बड़ा एक्सचेंज है। 9 मार्च 2012 को यह NSE पर लिस्ट हुआ था। तब इसका इश्यू प्राइस 1,032 रुपये प्रति शेयर था। आज यह शेयर अपने IPO प्राइस से 10 गुना (900%) ज्यादा महंगा हो गया है। पिछले एक साल में MCX के शेयरों में 68% की तेजी आई है।

बैंक का और किन कंपनियों में निवेश

कोटक महिंद्रा बैंक का MCX के अलावा KFin Technologies (7.69%), इंडिया होम्स (1.26%), पायोनियर एम्ब्रॉयडरीज (2.38%) और क्वाड्रंट टेलीवेंचर्स (1.91%) जैसी दूसरी कंपनियों में भी निवेश है। MCX ने सितंबर तिमाही में बहुत अच्छे नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा 29% बढ़कर 197 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 154 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 401 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 29% ज्यादा है। पिछले साल इसी तिमाही में रेवेन्यू 311 करोड़ रुपये था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top