Last Updated on November 27, 2025 18:40, PM by Pawan
RBI ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) 2017-18 सीरीज-IX का रिडेम्प्शन प्राइस 12,484 रुपए प्रति यूनिट तय किया है। अगर आपने 2017 में 1 लाख रुपए इसमें लगाए थे, तो आज ये 4.29 लाख रुपए हो गया है। RBI ने कहा कि इस ट्रांच की फाइनल रिडेम्पशन तारीख 27 नवंबर 2025 होगी।
SGB को केंद्र सरकार की ओर से RBI जारी करता है। ये फिजिकल गोल्ड का सुरक्षित विकल्प है, जिसमें स्टोरेज या प्योरिटी की चिंता नहीं। इसमें सोने की कीमत बढ़ने पर फायदा मिलता है।2.5% सालाना इंटरेस्ट भी मिलता है। यह स्कीम 2015 में शुरू की गई थी।

SGB की सीरीज-IX 27 नवंबर 2017 को इश्यू हुई थी
27 नवंबर 2017 को जारी सीरीज-IX का इश्यू प्राइस 2,964 रुपए प्रति ग्राम था। ऑनलाइन डिस्काउंट के बाद कीमत 2,914 रुपए प्रति यूनिट थी। टेन्योर 8 साल था। आज रिडेम्प्शन प्राइस 12,484 रुपए प्रति यूनिट है। ये प्राइस 24, 25 और 26 नवंबर 2025 के गोल्ड के एवरेज क्लोजिंग प्राइस पर बेस्ड है।
रिडेम्प्शन कैसे होगा, क्या करना पड़ेगा?
RBI एक महीने पहले इनवेस्टर्स को नोटिफाई करता है। मैच्योरिटी पर प्रोसीड्स बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाते हैं। अगर डिटेल्स में चेंज हो, तो जल्दी बैंक, SHCIL या पोस्ट ऑफिस को बताएं।
केंद्र सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम बंद
केंद्र सरकार ने इस साल की शुरुआत में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम को बंद करने का फैसला किया था। वजह बताई गई थी कि इस स्कीम से सरकार को कर्ज लेना बहुत महंगा पड़ रहा है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट के बाद मीडिया ब्रीफिंग में इसकी पुष्टि की थी। जब उनसे SGB स्कीम के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, “हां, एक तरह से बंद हो रही है।”
आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने कहा था- पिछले कुछ समय का अनुभव यही रहा है कि SGB से सरकार को बहुत महंगा कर्ज पड़ता है। इसलिए सरकार ने अब इस रास्ते को छोड़ने का फैसला किया है। आखिरी बार फरवरी 2023 में SGB जारी हुई थी, जिसकी वैल्यू 8,008 करोड़ रुपए थी।
2015 से अब तक कुल 45,243 करोड़ रुपए की SGB जारी हो चुकी हैं।