Last Updated on November 27, 2025 20:05, PM by Pawan
Stocks to Watch: शुक्रवार 28 नवंबर को 12 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। इन कंपनियों ने अधिग्रहण, साझेदारी, विस्तार, टैक्स अपडेट और रेगुलेटरी ऐक्शन जैसे बड़े बदलावों की जानकारी दी है। इससे इनके स्टॉक्स में बड़ा एक्शन दिख सकता है। आइए जानते हैं कि शुक्रवार के कारोबारी सत्र में कौन से 12 स्टॉक्स निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।
दिग्गज IT सर्विसेज दिग्गज विप्रो लिमिटेड ने Odido Netherlands B.V. के साथ एक बहुवर्षीय समझौते की घोषणा की है। इस साझेदारी का मकसद कंपनी के IT लैंडस्केप को आधुनिक बनाना है, ताकि एंटरप्राइज और कंज्यूमर- दोनों सेगमेंट में कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर किया जा सके।
Bajaj Healthcare Ltd ने फार्मा इंडस्ट्री के अनुभवी प्रोफेशनल श्रीकुमार शंकरणारायण नायर को तुरंत प्रभाव से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है। कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने 27 नवंबर को सर्कुलर रेजॉल्यूशन के जरिए यह नियुक्ति मंजूर की। इसे नॉमिनेशन और रेम्युनरेशन कमेटी की सिफारिश के आधार पर अंतिम रूप दिया गया।
अदाणी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी- अदाणी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (ADSTL) ने Flight Simulation Technique Centre Pvt Ltd (FSTC) में 72.8% हिस्सेदारी खरीदने के लिए डील है। ADSTL यह हिस्सेदारी Prime Aero Services LLP के साथ मिलकर खरीदेगी। FSTC भारत का सबसे बड़ा स्वतंत्र फ्लाइट ट्रेनिंग और सिमुलेशन प्रोवाइडर है। इस डील का एंटरप्राइज वैल्यू ₹820 करोड़ तय किया गया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज, ब्रुकफील्ड और डिजिटल रियल्टी के जॉइंट वेंचर Digital Connexion ने 2030 तक 11 अरब डॉलर निवेश करने का करार किया है। कंपनी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 400 एकड़ में 1-गिगावॉट का AI-नेटीव डेटा सेंटर कैंपस बनाएगी।
मेदांता ने नोएडा में अपना नया 550-बेड वाला स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ऑफिशियली लॉन्च किया है। इसके साथ कंपनी ने NCR और उत्तर प्रदेश में अपनी मौजूदगी को और मजबूत किया है। नई सुविधा का उद्घाटन 27 नवंबर 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने बताया कि उसे टैक्स विभाग से रेक्टिफिकेशन ऑर्डर मिला है। इसके तहत पहले तय की गई ₹51.6 करोड़ की टैक्स मांग को घटाकर सिर्फ ₹31,904 कर दिया गया है। कंपनी का शेयर गुरुवार को 2.61% की गिरावट के साथ 185 रुपये पर बंद हुआ।
टाटा ग्रुप की टाटा टेक्नोलॉजीज ने ES-Tec GmbH के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। सभी क्लोजिंग कंडीशंस पूरा होने के बाद कंपनी की सिंगापुर स्थित सहायक Tata Technologies Pte. Ltd. ने ES-Tec Group की सभी कंपनियों के 100% शेयर खरीद लिए हैं।
Tata Elxsi ने आयरलैंड की Druid Software के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी अपने एंटरप्राइज 5G ऑफरिंग को इंटीग्रेटेड प्राइवेट नेटवर्क सॉल्यूशंस के जरिए मजबूत करेगी। यह सहयोग Tata Elxsi के xG-Force Lab-as-a-Service प्लेटफॉर्म के माध्यम से लागू होगा।
एमक्योर फार्मास्युटिकल्स ने बताया कि उसके मुंबई स्थित दफ्तरों में GST विभाग ने सर्च और निरीक्षण की कार्रवाई की है। यह ऑपरेशन 24 नवंबर 2025 को दोपहर 12:15 बजे शुरू हुआ और 26 नवंबर 2025 को शाम 5:00 बजे तक चला।
कंपनी ने कहा है कि उसका पातालगंगा प्लांट 28 नवंबर से 18 दिसंबर तक मेंटेनेंस शटडाउन पर रहेगा। इस अवधि में लगभग 7,500 मीट्रिक टन के उत्पादन की कमी हो सकती है।
जायडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी दवा नियामक USFDA से empagliflozin और linagliptin टैबलेट (10 mg/5 mg और 25 mg/5 mg स्ट्रेंथ) के लिए टेंटेटिव अप्रूवल मिल गया है। यह अप्रूवल इन कॉम्बिनेशन की रेफरेंस दवा Glyxambi के आधार पर दिया गया है।
Sona Comstar सरकार की रेयर अर्थ स्कीम के लिए प्राइमरी या सेकेंडरी आवेदक के रूप में आवेदन करेगी। कंपनी के MD विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि Sona Comstar देश में रेयर अर्थ मैग्नेट का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।