Last Updated on November 28, 2025 11:59, AM by Khushi Verma
मुंबई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुदीप फार्मा का IPO आज यानी 28 नवंबर को शेयर बाजार में अपने इश्यू प्राइस 593 से 23% ऊपर 730 रुपए पर लिस्ट हुआ। अभी यह +193.70 (+32.66%) ऊपर 779 पर कारोबार कर रहा है।
कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 22.26% प्रीमियम के साथ 725 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 23.10% ऊपर 730 रुपए पर लिस्ट हुआ।
आईपीओ का प्राइस बैंड 563 रुपए से 593 रुपए के बीच था। लिस्टिंग के बाद कंपनी की मार्केट वैल्यू बढ़कर ₹8,188.78 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। इससे पहले यह ₹6,697.85 करोड़ थी।
IPO में 95 करोड़ का फ्रेश इश्यू, 800 करोड़ का OFS
इस IPOकी खास बात यह थी कि ₹895 करोड़ के इश्यू में 800 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) और केवल 95 करोड़ का फ्रेश इश्यू था। फिर भी निवेशकों ने इसमें भरोसा जताया और कुल 93.71 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

कंपनी दवा और न्यूट्रिशन इंडस्ट्री के लिए खास सामग्री बनाती है
गुजरात की ये कंपनी फार्मास्युटिकल, फूड और न्यूट्रिशन सेक्टर के लिए एक्सीपिएंट्स और स्पेशलिटी इंग्रीडिएंट्स बनाती है। यानी ये वो जरूरी सामग्रियां बनाती है जो दवाइयों और हेल्थ सप्लीमेंट्स को सही आकार, स्वाद, स्थिरता और असर देने में मदद करती हैं।
कंपनी का पूरा फोकस ग्लोबल हेल्थकेयर इकोसिस्टम को मजबूत बनाने पर है। इसके लिए ये अपनी इन-हाउस विकसित तकनीकों का इस्तेमाल करती है। इन तकनीकों की मदद से दवाइयां और न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स ज्यादा असरदार, स्थिर और यूजर-फ्रेंडली बनते हैं।
उदाहरण के तौर पर, ये तकनीक दवाइयों को कड़वा स्वाद छुपाने, सही तरीके से घुलने में मदद करती है। कंपनी का दावा है कि इन इनोवेटिव समाधानों से फार्मा और न्यूट्रिशन इंडस्ट्री में प्रोडक्ट की क्वालिटी और प्रभावशीलता को नई ऊंचाई मिल रही है।