Last Updated on नवम्बर 30, 2025 11:51, पूर्वाह्न by Khushi Verma
Oyo IPO News: ओयो होटल चलाने वाली कंपनी का आईपीओ आने वाला है। इसकी कंपनी प्रिज्म ने ईजीएम बुलाया है। इसमें बोनस शेयर जारी करने का भी प्रस्ताव लाया जाएगा।
वोट करेंगे शेयरहोल्डर्स
शेयरहोल्डर्स एक और प्रस्ताव पर भी वोट करेंगे। यह प्रस्ताव बोनस शेयर जारी करने का है। इसके तहत, हर 19 शेयर रखने वाले को 1 पूरी तरह से पेड-अप इक्विटी शेयर मुफ्त में मिलेगा। इसके लिए 5 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। यानी, इस तारीख तक जिनके पास शेयर होंगे, वे बोनस के हकदार होंगे।
बोनस शेयर जारी होगा
कंपनी ने यह फैसला शेयरहोल्डर्स और निवेशकों की राय जानने के बाद लिया है। प्रिज्म ने पहले के बोनस स्ट्रक्चर को फिर से देखने और एक करने का फैसला किया है। कंपनी का कहना है कि इस नए ढांचे से सभी इक्विटी शेयरहोल्डर्स को बराबर फायदा मिलेगा। ET ने इस नोटिस की एक कॉपी देखी है। बोनस शेयर कंपनी के शेयर प्रीमियम और रिजर्व से जारी किए जाएंगे। इस EGM में कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी (authorised share capital) को 2,431 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2,491 करोड़ रुपये करने पर भी वोटिंग होगी। यह जानकारी भी नोटिस में दी गई है।