Markets

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में दबाव, एशियाई बाजारों में बढ़त, जापानी बॉन्ड बाजार में हलचल

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में दबाव, एशियाई बाजारों में बढ़त, जापानी बॉन्ड बाजार में हलचल

Last Updated on दिसम्बर 2, 2025 9:36, पूर्वाह्न by Pawan

Global Market: गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहे है। एशियाई बाजार भी ऊपर नजर आ रहा है, लेकिन कल अमेरिका में लगातार 5 दिनों की तेजी पर  ब्रेक लगा। डाओ जोंस 400 प्वाइंट से ज्यादा गिरा । S&P और नैस्डैक पर भी दबाव देखने को मिला।  क्रिप्टो में भारी गिरावट से  मूड बिगड़ा है।

क्रिप्टो में बिकवाली

Bitcoin में गिरावट का दौर जारी है। Bitcoin $85,000 के स्तर तक गिरा। मार्च के बाद एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। नवंबर में Bitcoin $90000 तक गिरा था लेकिन कल इसमें $1 बिलियन से ज्यादा की बिकवाली आई।

बाजार पर बोला UBS

शेयर बाजार अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मंदी नहीं आती तब तक तेजी संभव है। दिसंबर में फेड दरें घटा सकता है। दरों में 0.25% कटौती की उम्मीद है। अर्थव्यवस्था में नरमी अस्थायी है। 2026 में विकास में तेजी आएगी। 2026 में अर्निंग ग्रोथ 7-14% संभव है ।

खबरों में एप्पल

जॉन गियानंद्रिया AI चीफ के पद से इस्तीफा देंगे। जॉन गियानंद्रिया 2018 से कंपनी के AI चीफ हैं। अमर सुब्रमण्यम जॉन गियानंद्रिया की जगह लेंगे। अमर सुब्रमण्यम , माइक्रोसॉफ्ट में काम कर चुके हैं। अमर गूगल की डीपमाइंड AI का भी हिस्सा थे।

साउथ कोरिया की महंगाई उम्मीद से ज्यादा

सरकार की तरफ से आए ताज़ा आंकड़े बताते हैं कि नवंबर में कोरिया की हेडलाइन महंगाई सालाना आधार पर 2.4% रही, जबकि उम्मीद 2.35% की थी। कोर महंगाई 2% पर रही, जो अक्टूबर के बराबर है। इससे संकेत मिलता है कि Bank of Korea फिलहाल ब्याज दरों में बदलाव नहीं करेगा, क्योंकि वह दरों को पहले ही लगातार चार बैठकों में 2.5% पर स्थिर रख चुका है।

जापानी बॉन्ड बाजार में हलचल

2 और 10 साल की यील्ड में तेजी आई। 2008 के बाद ऊपरी स्तरों पर यील्ड पहुंची। बैंक ऑफ जापान के गवर्नर काजुई उएदा ने कहा कि BoJ तेजी पर विचार करेगा। दरों पर फैसले से पहले विचार होगा। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में तेजी आने की उम्मीद है। नजरिया अकोमोडेटिव ही रहेगा। हालांकि बाजार में 80% लोगों कों दरें बढ़ने की उम्मीद है।

सोने-चांदी में तेजी

चांदी ने फिर बनाया रिकॉर्ड हाई बनाया। इंटरनेशनल मार्केट में 58 डॉलर के पार भाव निकले। सोना भी 6 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा। अमेरिका में दरें घटने की उम्मीद और बदलते जियो पॉलिटिकल हालात से सपोर्ट मिल रहा है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 76.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 49,495.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.13 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.90 फीसदी चढ़कर 27,589.89 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 26,058.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.50 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 3,892.55 के स्तर पर दिख रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top