Last Updated on दिसम्बर 3, 2025 15:17, अपराह्न by Pawan
अल्फाबेट (Alphabet) के गूगल (Google) और एमेजॉनडॉटकॉम (Amazon.com) के निवेश वाले एआई स्टार्टअप एंथ्रॉपिक (Anthropic) के लिस्टिंग की तैयारी चल रही है। कंपनी ने आईपीओ के लिए लॉ फर्म विल्सन सोनसिनी (Wilson Sonsini) को काम पर रख लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आईपीओ अगले साल 2026 तक आ सकता है। इस मामले में न्यूज एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि विल्सन सोनसिनी और एंथ्रॉपिक की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। यह आईपीओ ऐसे समय में लाने की तैयारी हो रही है, जब एआई अपनाने की स्पीड बढ़ रही है। कंपनिया इस पर खर्च बढ़ा रही हैं और निवेशकों की भी दिलचस्पी भी बढ़ रही है। ऐसे में एआई स्टार्टअप को पूंजी जुटाने के लिए आईपीओ लाना बेहतर तरीका दिखा है और यह बड़े अधिग्रहणों में मदद भी करेगा।
कहां तक पहुंची Anthropic IPO का काम?
अगली पीढ़ी का एआई असिस्टेंट Claude बनाने वाली एंथ्रॉपिक अगले साल 2026 में लिस्ट होने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एआई स्टार्टअप ने कुछ निवेश बैंकों से इसे लेकर चर्चा की है। हालांकि यह बातचीत अभी शुरुआती दौर में है यानी कि कंपनी ने अभी तक आईपीओ अंडरराइटर नहीं चुने हैं। कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक एंथ्रॉपिक अब जिस मुकाम पर पहुंच चुकी है, उस लेवल पर लिस्ट होने की तैयारी करना कोई बड़ी बात नहीं है। हालांकि उनका कहना है कि इसे लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है कि कब तक कंपनी का आईपीओ आएगा। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी एक प्राइवेट फंडिंग राउंड पर बात कर रही है जिसमें इसका वैल्यूएशन $30 हजार करोड़ से अधिक हो सकती है।
OpenAI के पूर्व एंप्लॉयीज ने चार साल पहले की थी शुरुआत
ओपनएआई (OpenAI) के पूर्व एंप्लॉयीज ने एंथ्रॉपिक को वर्ष 2021 में शुरू किया था। अभी हाल ही में इसका वैल्यूएशन $18.3 हजार करोड़ था और यह ओपनएआई की एक प्रमुख प्रतिद्वंद्वी बन चुकी है। पिछले महीने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और एनवीडिया (NVidia) ने एंथ्रॉपिक में $1500 करोड़ तक के निवेश की योजना का ऐलान किया था। इसके तहत डेरिओ एमोडे (Dario Amodei) के एंथ्रॉपिक ने माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विसेज का इस्तेमाल करने के लिए $3 हजार करोड़ के प्रतिबद्धता की भी बात की है। कंपनी ने अगले साल एनुअलाइज्ड रेवेन्यू रन रेट को लगभग तीन गुना कर $2600 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। अभी इसके 3 लाख से अधिक बिजनेस और एंटरप्राइज कस्टमर्स हैं।
OpenAI भी लाएगी आईपीओ?
माइक्रोसॉफ्ट के निवेश वाली ओपनएआई भी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है और इसका वैल्यूएशन $1 ट्रिलियन यानी $1 लाख करोड़ का हो सकता है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसके लिए जरूरी काम कर रही है और बाजार नियामक के पास अगले साल 2026 की दूसरी छमाही तक इसका ड्राफ्ट फाइल कर सकती है। हालांकि ओपनएआई की सीएफओ साराह फ्रायर (Sarah Friar) ने नवंबर में कहा था कि नियर टर्म में कंपनी की आईपीओ लाने की कोई योजना नहीं है।