Markets

Share Market Rise: शेयर बाजार इन 5 कारणों से झूमा, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी पहुंचा 26,200 के पास

Share Market Rise: शेयर बाजार इन 5 कारणों से झूमा, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी पहुंचा 26,200 के पास

Last Updated on दिसम्बर 5, 2025 15:15, अपराह्न by Pawan

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार 5 दिसंबर को शानदार रिकवरी देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 500 अंकों तक उछल गया। वहीं निफ्टी उछलकर 26,200 के करीब पहुंच गया। RBI के ब्याज दर घटाने के फैसले से निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत मिली और मार्केट शुरुआती गिरावट से उबरकर हरे निशान में लौट गया। इससे पहले विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों के चलते बाजार लाल निशान में खुला था।

दोपहर 12.45 बजे के करीब, बीएसई सेंसेक्स 484.07 अंक या 0.57 उछलकर 85,749.72 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 155.75 अंक या 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 26,189.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सबसे अधिक तेजी आईटी, रियल्टी, बैकिंग और मेटल शेयरों में देखने को मिली।

शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे 5 बड़े कारण रहे-

1. RBI ने घटाया रेपो रेट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने आज रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया। इसके साथ ही रेपो रेट अब घटकर 5.25 फीसदी हो गया। रेपो रेट घटने से आमतौर कर्ज लेना सस्ता होता है। होम लोन, कार लोन समेत दूसरे तरह रिटेल लोन की EMI सस्ती होने की संभावना बनती है। इससे कंपनियों और ग्राहकों पर घटता है और अर्थव्यवस्था में गतिविधि बढ़ती है। यही कारण है कि RBI के इस फैसले के बाद शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली।

टाटा एसेट मैनेजमेंट के CIO राहुल सिंह ने रॉयटर्स से बातचीत में कहा कि कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ में मजबूती और रेपो रेट कट दोनों मिलकर शेयर मार्केट के सेंटीमेंट को मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगले हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक है। अगर उसने भी ब्याज दरें घटाई तो निफ्टी के वैल्यूएशन को और सपोर्ट मिलेगा।

2. ब्याज दरों से जुड़े शेयरों में खरीदारी

रेपो रेट में कटौती के बाद फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.8% ऊपर रहा। बैंक निफ्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स भी क्रमशः 0.5% और 0.8% चढ़े। ब्याज दरों में कटौती को बैंकों, NBFC, ऑटो कंपनियों और रियल एस्टेट सेक्टर के लिए पॉजिटिव मानी जाती हैं। इसी वजह से ऑटो इंडेक्स में 0.5% और रियल्टी इंडेक्स में 1% की बढ़त आई।

3. क्रूड ऑयल में नरमी

ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.17% गिरकर 63.15 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से महंगाई पर दबाव कम होता है और कई सेक्टर्स की लागत घटती है। इससे भी बाजार को अतिरिक्त सहारा मिला।

4. ग्लोबल बाजारों से मजबूती के संकेत

एशियाई शेयर बाजारों का रुख पॉजिटिव रहा। साउथ कोरिया का कोस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। इससे भी सेंटीमेंट को मजबूती मिली। हालांकि अमेरिकी शेयर मार्केट गुरुवार रात लगभग फ्लैट बंद हुए, जिससे शुरुआती कारोबार में कुछ दबाव रहा।

5. इंडिया VIX में गिरावट

शेयर बाजार के निवेशकों में मौजूद घबराहट का संकेत देने वाला इंडिया VIX इंडेक्स, शुक्रवार को 2.29% गिरकर 10.57 पर आ गया। VIX कम होने का मतलब है कि निवेशकों में जोखिम लेने की इच्छा बढ़ रही है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top