IPO

ICICI Prudential AMC IPO 12 दिसंबर से, ₹10000 करोड़ रह सकता है साइज; 19 दिसंबर को लिस्टिंग

ICICI Prudential AMC IPO 12 दिसंबर से, ₹10000 करोड़ रह सकता है साइज; 19 दिसंबर को लिस्टिंग

Last Updated on दिसम्बर 6, 2025 9:06, पूर्वाह्न by Pawan

ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का पब्लिक इश्यू 12 दिसंबर को खुलने जा रहा है। कंपनी ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज़ के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल कर दिया है। IPO का साइज कितना है, इसके बारे में आधिकारिक डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। लेकिन उम्मीद है कि यह 10,000 करोड़ रुपये का रह सकता है। इस इश्यू में एंकर निवेशक 11 दिसंबर को बोली लगा सकते हैं। 16 दिसंबर को IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 17 दिसंबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग 19 दिसंबर को BSE, NSE पर होगी।

इस IPO में केवल प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन होल्डिंग्स की ओर से 4.89 करोड़ इक्विटी शेयरों का केवल ऑफर-फॉर-सेल रहेगा। नए शेयर जारी नहीं होंगे। इसलिए IPO से होने वाली पूरी कमाई शेयर बेचने वाले के पास जाएगी। कंपनी ने ICICI बैंक के शेयरहोल्डर्स के लिए कुल ऑफर में से 24.48 लाख इक्विटी शेयर रिजर्व रखे हैं। कंपनी ने IPO के लिए ड्राफ्ट इस साल जुलाई में SEBI के पास जमा किया था। SEBI ने नवंबर में इस IPO को मंजूरी दी।

ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी में ICICI Bank के पास 51 प्रतिशत और ब्रिटेन की प्रूडेंशियल पीएलसी के पास 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। दोनों के बीच पार्टनरशिप 1998 में हुई थी, इस तरह जॉइंट वेंचर 26 सालों से चल रहा है। ICICI Prudential AMC, ICICI ग्रुप की लिस्ट होने वाली 5वीं कंपनी होगी। ICICI बैंक, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, ICICI सिक्योरिटीज, ICICI लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी पहले से ही शेयर बाजार में लिस्ट हैं।

ICICI Prudential AMC की वित्तीय सेहत

ICICI प्रूडेंशियल AMC का अप्रैल-सितंबर 2025 के दौरान मुनाफा सालाना आधार पर 21.9 प्रतिशत बढ़कर 1618 करोड़ रुपये रहा। रेवेन्यू 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2949.4 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 2,650.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। यह एक साल पहले के मुनाफे 2,049.7 करोड़ रुपये से 29.3 प्रतिशत ज्यादा है। रेवेन्यू 32.4 प्रतिशत बढ़कर 4,977.3 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 3,758.2 करोड़ रुपये था।

ICICI प्रूडेंशियल AMC 143 म्यूचुअल फंड स्कीम्स को मैनेज करती है। इसके लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में HDFC AMC, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, UTI AMC, और आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC शामिल हैं। ICICI प्रूडेंशियल AMC के IPO को सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, BofA सिक्योरिटीज इंडिया, एक्सिस कैपिटल, CLSA इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, SBI कैपिटल मार्केट्स, ICICI सिक्योरिटीज समेत 18 मर्चेंट बैंकर मैनेज कर रहे हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top