Last Updated on दिसम्बर 6, 2025 17:56, अपराह्न by Khushi Verma
Elon Musk Company: एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स अगले साल आईपीओ लाने का प्लान बना रही है। कंपनी ने यह जानकारी अपने निवेशकों और वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधियों की दी।
ओपनएआई से आगे निकल जाएगी कंपनी
800 अरब डॉलर का यह मूल्यांकन स्पेसएक्स को चैटजीपीटी (ChatGPT) बनाने वाली कंपनी ओपनएआई से आगे कर देगा। क्रंचबेस के आंकड़ों के मुताबिक, ओपनएआई (OpenAI) का मूल्यांकन अक्टूबर में 500 अरब डॉलर था, जो इसे दुनिया की सबसे मूल्यवान प्राइवेट कंपनी बनाता है। इसके अलावा स्पेसएक्स अंदरूनी शेयर बेचने की तैयारी कर रहा है। इन शेयरों की प्रति शेयर कीमत लगभग 300 डॉलर हो सकती है, जिससे कंपनी का कुल मूल्यांकन लगभग 560 अरब डॉलर हो जाएगा।
अमेरिकी सरकार की अहम पार्टनर
स्पेसएक्स कंपनी अमेरिकी सरकार के लिए एक अहम पार्टनर बन गई है। यह सैटेलाइट और अंतरिक्ष यात्रियों को लॉन्च करती है। इसकी स्टारलिंक नाम की इंटरनेट सेवा दुनिया भर में इस्तेमाल हो रही है। इसमें अमेरिका के दूरदराज के इलाके और यूक्रेन का युद्धग्रस्त क्षेत्र भी शामिल है। स्टारलिंक के अब आठ मिलियन से ज्यादा एक्टिव ग्राहक हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, कई निवेशक मानते हैं कि इसी वजह से कंपनी का मूल्यांकन बढ़ रहा है।