IPO

Wakefit Innovations ने एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 580 करोड़, 8 दिसंबर को खुलेगा यह आईपीओ

Wakefit Innovations ने एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 580 करोड़, 8 दिसंबर को खुलेगा यह आईपीओ

Last Updated on दिसम्बर 6, 2025 17:55, अपराह्न by Khushi Verma

वेकफिट इनोवेशंस ने 5 दिसंबर को एंकर इनवेस्टर्स से 580 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का आईपीओ 8 दिसंबर को खुलेगा। इसमें 10 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है। बेंगलुरु की होम फर्निशिंग कंपनी का यह आईपीओ 1,289 करोड़ रुपये का है। इसमें कंपनी 377.2 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी। प्रमोटर्स और इनवेस्टर्स ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 911.7 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 185-195 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।

वेकफिट मैट्रेसेज, फर्नीचर और होम डेकोर प्रोडक्ट्स ऑफर करती है

Wakefit Innovations मैट्रेसेज, फर्नीचर और होम डेकोर प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। कंपनी में Peak XV Partners, Elevation Capital, Verlinvest और Investcorp का निवेश है। वेकफिट इनोवेशंस ने एंकर इनवेस्टर्स को प्रति शेयर 195 रुपये के प्राइस पर शेयर एलॉट किए हैं। एंकर इनवेस्टर्स कैटेगरी में 9 म्यूचुअल फंड हाउसेज ने वेकफिट के शेयरों में निवेश किया है। इनमें एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एक्सिस एमएफ, निप्पॉन लाइफ इंडिया, मिरै एसेट, टाटा एमएफ, एडलवाइज और महिंद्रा मनुलाइफ शामिल हैं।

अंकित गर्ग और चैतन्य रामलिंगगौड़ा ने की थी कंपनी की शुरुआत

वेकफिट इनोवेशंस की शुरुआत अंकित गर्ग और चैतन्य रामलिंगगौड़ा ने की थी। इस कंपनी में Peak XV Partners की सबसे ज्यादा 22.47 फीसदी हिस्सेदारी है। वेरलिनवेस्ट की 9.79 फीसदी और इनवेस्टकॉर्प की 9.9 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी इश्यू से हासिल पैसे में से 30.8 करोड़ रुपये का इस्तेमाल 117 नए COCO-रेगुलर स्टोर्स ओपन करने के लिए करेगी। 161 करोड़ रुपये का इस्तेमाल लीज, सब-लीज रेंट और मौजूदा कोको-रेगुलर स्टोर्स की लाइसेंस फीस पेमेंट के लिए करेगी।

कोको-रेगुलर स्टोर्स की संख्या बढ़कर 125 हुई

कंपनी के COCO-रेगुलर स्टोर्स की संख्या FY23 में 23 थी, जो सितंबर 2025 में बढ़कर 125 हो गई। कंपनी अप्रैल 2022 से अपने एमबीओ स्टोर की संख्या बढ़ा रही है, जो अब 1,504 पहुंच गई है। कपनी आईपीओ से हासिल 15.4 करोड़ रुपये का इस्तेमाल नए इक्विपमेंट और मशीनरी खरीदने के लिए करेगी। 108.4 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मार्केटिंग और एडवर्टाइजमेंजट एक्सपेंसेज और बाकी का इस्तेमाल सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए करेगी।

कम से कम 14,820 रुपये का करना होगा निवेश

एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवायजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं। इनवेस्टर्स को आईपीओ में कम से कम एक लॉट के लिए निवेश करना होगा। एक लॉट में 76 शेयर शामिल हैं। इससे प्राइस बैंड के ऊपरी लेवल पर मिनिमम इनवेस्टमेंट 14,820 रुपये का करना होगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top