Last Updated on दिसम्बर 7, 2025 14:57, अपराह्न by Khushi Verma
GV Films Ltd Share: शेयर मार्केट इन दिनों उतार-चढ़ाव से गुजर रही है। वहीं कुछ शेयर ऐसे हैं जो निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहे हैं। इन्हीं में एक पेनी स्टॉक ने धूम मचा रखी है।
एक महीने दोगुना कर दिया पैसा
जीवी फिल्म्स पेनी स्टॉक में पिछले कई दिनों से अपर सर्किट लग रहा है। पिछले एक महीने की बात करें तो इसमें 100 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। एक महीने पहले इसकी कीमत 32 पैसे थी। अभी यह 66 पैसे पर आ गया है। यानी इसमें एक महीने में करीब 106 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर आपने एक महीने पहले में इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज वह रकम बढ़कर दोगुने से ज्यादा हो चुकी होती।
52 हफ्ते के हाई से नीचे है अभी
इस शेयर की कीमत अभी 52 हफ्ते के हाई से नीचे है। इसका 52 हफ्ते का हाई 82 पैसे है। इस शिखर पर यह शेयर पिछले साल दिसंबर में पहुंचा था। उसके बाद इसमें गिरावट आती गई। वहीं 52 हफ्ते की निम्नतम कीमत की बात करें तो यह 30 पैसे है। इस स्तर पर यह शेयर पिछले महीने 4 नंबवर को था। इसके बाद से इसमें रॉकेट जैसी तेजी आनी शुरू हो गई।
क्या करती है कंपनी?
जीवी फिल्म्स लिमिटेड एक भारतीय मीडिया कंपनी है। यह फिल्में बनाती है, उन्हें दिखाती है और नए मीडिया के क्षेत्र में भी काम करती है। इस कंपनी की शुरुआत जी. वेंकटेश्वरन ने की थी। यह कंपनी 80 और 90 के दशक में ‘अग्नि नचथिराम’ और ‘अंजलि’ जैसी मशहूर तमिल फिल्में बनाने के लिए जानी जाती है। बाद में कंपनी ने टीवी और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी कदम रखा। बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इसका मार्केट कैप 123.07 करोड़ रुपये है।