Last Updated on दिसम्बर 8, 2025 14:57, अपराह्न by Khushi Verma
Penny Stock: शेयर मार्केट में सोमवार को बड़ी गिरावट रही। दोपहर 2 बजे तक सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा गिर गया था। वहीं एक शेयर में अपर सर्किट लग गया।
क्या हुई है डील?
फ्रंटियर वेयरहाउसिंग की एंट्री एक शेयर खरीद समझौते के बाद हुई है। इस समझौते के तहत, फ्रंटियर वेयरहाउसिंग बिड़ला-कंट्रोल्ड प्रमोटर ग्रुप की कंपनियों से 13,29,69,279 शेयर खरीदेगी। हर शेयर की कीमत 4 रुपये होगी। यह डील करीब 53 करोड़ रुपये की है। इससे केसोराम की वोटिंग शेयर कैपिटल का 42.8% हिस्सा फ्रंटियर वेयरहाउसिंग के पास चला जाएगा। यह बिड़ला परिवार के स्वामित्व का अंत है।
बिड़ला परिवार का यह एग्जिट कुछ महीनों बाद हुआ है, जब अल्ट्राटेक सीमेंट ने केसोराम के सीमेंट डिवीजन को 1:52 के शेयर स्वैप रेशियो पर अपने में मिला लिया था। यह डीमर्जर 1 मार्च 2025 से प्रभावी हो गया है। यह एक कंपोजिट स्कीम के तहत हुआ है, जिसकी तारीख 1 अप्रैल 2024 थी। अब केसोराम के पास सिर्फ नॉन-सीमेंट बिजनेस बचा है।
क्या है कंपनी की स्थिति?
डीमर्जर के बाद केसोराम के पास कोई अलग से मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी नहीं है। कंपनी का सारा काम उसकी पूरी तरह से अपनी सब्सिडियरी, साइग्नेट इंडस्ट्रीज के जरिए चलता है। इसी सब्सिडियरी में रेयॉन, ट्रांसपेरेंट पेपर और केमिकल्स का बिजनेस है। बांसबेरिया, हुगली में जो स्पन पाइप्स और फाउंड्री यूनिट थी, वह या तो हमेशा के लिए बंद हो गई है या फिर सस्पेंड है। वहीं, हुगली जिले में ही जो रेयॉन प्लांट है, वह साइग्नेट के तहत काम कर रहा है।आर्थिक तौर पर कंपनी अभी भी मुश्किलों में है। केसोराम ने FY25 की सितंबर तिमाही के लिए 25.87 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट लॉस रिपोर्ट किया है। पिछले साल इसी तिमाही में यह लॉस 69.92 करोड़ रुपये था, तो इस बार थोड़ा कम हुआ है। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 6.03% घटकर 55.17 करोड़ रुपये हो गया है। यह दिखाता है कि सीमेंट बिजनेस को अलग करने के बाद कंपनी का ऑपरेशन छोटा हो गया है।
एक महीने में गजब की तेजी
इस शेयर में पिछले कुछ दिनों में जबरदस्त तेजी आई है। बात अगर पिछले एक महीने की करें तो शेयर 50 फीसदी से ज्यादा उछला है। एक महीने पहले शेयर की कीमत 5.06 रुपये थी। अब यह शेयर 7.82 रुपये पर आ गया है। ऐसे में इसने एक महीने में निवेशकों को करीब 55% रिटर्न दिया है