Last Updated on दिसम्बर 8, 2025 17:49, अपराह्न by Khushi Verma
शेयर बाजार आज मामूली गिरावट के साथ खुला लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसकी गिरावट बढ़ती गई। कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स में 800 अंक से अधिक गिरावट आई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26,000 अंक से नीचे आ गया।
जानकारों का कहना है कि दुनिया भर से मिले मिले-जुले संकेत, रुपये में लगातार गिरावट और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से शेयर बाजार में गिरावट आई। फिलहाल बाजार में सतर्कता का माहौल है। निवेशक को बड़ा दांव लगाने से कतरा रहे हैं। फेड रिजर्व की दो दिन की बैठक 9 दिसंबर से शुरू हो रही है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.38 के निचले स्तर पर आ गया। कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और विदेशी फंडों की लगातार निकासी ने भी बाजार को नीचे धकेला