Last Updated on दिसम्बर 8, 2025 20:37, अपराह्न by Pawan
Stocks to Watch: मंगलवार 9 दिसंबर को 10 कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे। कई फर्मों ने अधिग्रहण, नियामक मंजूरी, नए कॉन्ट्रैक्ट, दंड और बिजनेस री-स्ट्रक्चरिंग से जुड़ी अहम घोषणाएं की हैं। इनमें बैंकिंग, एविएशन, कैपिटल गुड्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और पाइप मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर शामिल हैं। आइए जानते हैं कि सोमवार के कारोबारी सत्र में कौन से 10 स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे।
L&T
L&T के बोर्ड ने रियल्टी कारोबार को स्लंप-सेल के जरिए उसकी सब्सिडियरी L&T Realty Properties Ltd को ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है। कंपनी के मुताबिक यह फैसला 8 दिसंबर 2025 को मस्कट, ओमान में हुई बोर्ड मीटिंग में ऑडिट कमेटी और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की सिफारिशों के आधार पर लिया गया।
ICICI Bank
ICICI बैंक ने कहा है कि उसने ICICI Prudential Asset Management Company (ICICI AMC) में अतिरिक्त 2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए Prudential Corporation Holdings Ltd (PCHL) के साथ एक शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है। सोमवार के व्यापार में बैंक का शेयर 0.36 फीसदी गिरकर 1,387.50 रुपये पर बंद हुआ।
Siemens Ltd
Siemens ने बताया कि उसके बोर्ड ने लो वोल्टेज मोटर्स और गियर्ड मोटर्स बिजनेस को Innomotics India को बेचने की मंजूरी दे दी है। यह ट्रांसफर स्लंप-सेल बेसिस पर एक गोइंग कन्सर्न के रूप में होगा। डील की एंटरप्राइज वैल्यू 2,200 करोड़ रुपये तय की गई है। यह लेनदेन कैश-फ्री और डेट-फ्री बेसिस पर होगा और जून 2026 तक पूरी होने की उम्मीद है, जो CCI सहित जरूरी रेगुलेटरी मंजूरियों पर निर्भर करेगा।
IndiGo
मूडीज ने कहा है कि इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन और ऑपरेशनल रुकावटें कंपनी के क्रेडिट प्रोफाइल के लिए निगेटिव हैं। एजेंसी के मुताबिक नई Flight Duty Time Limitations (FDTL) नियमों की तैयारी में कमी से कंपनी को वित्तीय नुकसान हो सकता है। हालांकि इंडिगो की Baa3 रेटिंग स्थिर है, लेकिन FY26 में मुनाफे पर दबाव बढ़ने की आशंका है।
IndusInd Bank
IndusInd Bank ने घोषणा की है कि 8 दिसंबर 2025 से गणेश शंकरन बैंक के होलसेल बैंकिंग ग्रुप के हेड और सीनियर मैनेजमेंट टीम के सदस्य के रूप में जुड़ गए हैं। बैंक ने बताया कि शंकरन इस नई जिम्मेदारी में होलसेल बैंकिंग रणनीति और संचालन की अगुवाई करेंगे।
Welspun Corp
कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि उसकी एसोसिएट कंपनी East Pipes Integrated Company for Industry (EPIC), जो सऊदी अरब में लिस्टेड है, को Saudi Water Authority से स्टील पाइप्स के निर्माण और सप्लाई का 485 मिलियन सऊदी रियाल (लगभग 1,165 करोड़ रुपये, VAT सहित) का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कॉन्ट्रैक्ट की अवधि छह महीने है।
Punjab National Bank
PNB पर SAFEMA अपीलीय न्यायाधिकरण ने ₹15.38 करोड़ का जुर्माना लगाया है। इसकी समीक्षा अवधि 1 अप्रैल 2016 से 30 नवंबर 2017 तक रही। बैंक का कहना है कि सुधारात्मक कदम पहले ही लागू किए जा चुके हैं और जुर्माने का पूरा प्रावधान खातों में कर दिया गया है। PNB के पास आदेश की तारीख से 45 दिनों के भीतर हाई कोर्ट में अपील करने का विकल्प मौजूद है।
Indus Towers
Indus Towers ने कहा कि उसने अपने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (ISIN: INE121J08020) पर ब्याज और ₹375 करोड़ का पूरा मूलधन समय पर चुका दिया है। ब्याज का भुगतान 5 दिसंबर 2025 को किया गया, जो नियत तारीख 7 दिसंबर से पहले था क्योंकि वह रविवार था। कंपनी के अनुसार कोई बकाया राशि नहीं है और सभी भुगतान SEBI नियमों के अनुसार किए गए हैं।
BCPL Railway Infrastructure
BCPL रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर ने 8 दिसंबर 2025 को National Stock Exchange (NSE) पर अपने शेयरों की लिस्टिंग के लिए औपचारिक आवेदन किया है। कंपनी अभी BSE पर लिस्टेड है। NSE में शामिल होने से शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम और निवेशकों का दायरा बढ़ने की उम्मीद है। सोमवार को शेयर 1.31% की गिरावट के साथ 72.50 रुपये पर बंद हुआ।
UGRO Capital
UGRO Capital ने 8 दिसंबर 2025 को Profectus Capital Private Limited में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया। इसे RBI की मंजूरी 18 सितंबर 2025 को मिली थी। यह अधिग्रहण 17 जून 2025 के शेयर परचेज एग्रीमेंट के तहत किया गया और अब Profectus कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बन गई है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।