Last Updated on दिसम्बर 10, 2025 7:46, पूर्वाह्न by Khushi Verma
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते मंगलवार को गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक टूटकर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 436.41 अंक लुढ़ककर 84,666.28 अंक पर पहुंचा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 120.90 अंक फिसलकर 25,839.65 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Advent Hotels International, Tata Teleservices, Kaynes Technology, Eris Lifesciences, NAVA, Triveni Engineering & Industries और GE Vernova T&D India हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने eClerx Services, Reliance Infrastructure, Asian Paints, Ather Energy, Coforge, ITC Hotels और Sobha के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।