Uncategorized

दुनिया का सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में एलन मस्क, जानिए कितना बड़ा होगा स्पेसएक्स का इश्यू

दुनिया का सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में एलन मस्क, जानिए कितना बड़ा होगा स्पेसएक्स का इश्यू

Last Updated on दिसम्बर 10, 2025 11:14, पूर्वाह्न by Pawan

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क नया इतिहास बनाने जा रहे हैं। उनकी कंपनी स्पेसएक्स अगले साल यानी 2026 में दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी इस आईपीओ से 30 अरब डॉलर से भी ज्यादा की रकम जुटा सकती है। इस पर कंपनी की वैल्यूएशन करीब 1.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

मौजूदा सेकंडरी ऑफरिंग में स्पेसएक्स के शेयर की वैल्यू करीब 420 डॉलर तय की गई है। इससे कंपनी का मूल्यांकन 800 अरब डॉलर से ऊपर चला गया है। अगर स्पेसएक्स इस वैल्यूएशन पर कंपनी का 5% हिस्सा बेचती है, तो उसे 40 अरब डॉलर के शेयर बेचने होंगे। यह इसे अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ बना देगा। स्पेसएक्स अभी दुनिया की सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप कंपनी है।

कब तक आएगा आईपीओ?

स्पेसएक्स के मैनेजमेंट और सलाहकार 2026 के मध्य से लेकर अंत तक आईपीओ लाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि बाजार की स्थिति और कुछ अन्य वजहों से यह तारीख आगे बढ़कर 2027 तक भी जा सकती है। स्पेसएक्स ने इस बारे में तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की है। अब तक सबसे बड़ा आईपीओ सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको का रहा है जिसने 2019 में आईपीओ के जरिए 29 अरब डॉलर जुटाए थे। हालांकि कंपनी ने केवल 1.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी।

सूत्रों ने बताया कि मस्क और कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हाल के दिनों में आईपीओ और फंड जुटाने की योजनाओं को आगे बढ़ाया है। स्पेसएक्स के आईपीओ की राह तेज होने की एक बड़ी वजह उसका तेजी से बढ़ती स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस है। इसमें डायरेक्ट-टू-मोबाइल बिजनेस की संभावना भी शामिल है। साथ ही चांद और मंगल ग्रह के लिए स्टारशिप रॉकेट का विकास भी एक अहम कारण है।

पैसों के क्या करेगी कंपनी?

एक सूत्र ने बताया कि 2025 में कंपनी का रेवेन्यू करीब 15 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। यह 2026 में बढ़कर 22 अरब से 24 अरब डॉलर के बीच हो सकता है। इसमें ज्यादातर कमाई स्टारलिंक से होगी। स्पेसएक्स आईपीओ से जुटाई गई कुछ रकम का इस्तेमाल स्पेस-आधारित डेटा सेंटर विकसित करने में करेगी। इसमें उन्हें चलाने के लिए जरूरी चिप्स खरीदना भी शामिल है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top