Last Updated on दिसम्बर 11, 2025 8:12, पूर्वाह्न by Khushi Verma
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते बुधवार को गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक टूटकर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 275.01 अंक लुढ़ककर 84,391.27 अंक पर पहुंचा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 81.65 अंक फिसलकर 25,758 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Balrampur Chini, Welspun India, Hindustan Zinc, Navin Fluorine, Century Ply, Lloyds Metals और EID Parry हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Kaynes Technology, Dixon Technologies, Latent View Analytics, Eris Lifesciences, BSE, Triveni Engineering & Industries और MCX India के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई हैl