Uncategorized

सेंसेक्स में 100 अंक की गिरावट: 84,300 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 20 अंक नीचे; बैंकिंग और ऑटो शेयर्स पर दबाव

सेंसेक्स में 100 अंक की गिरावट:  84,300 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 20 अंक नीचे; बैंकिंग और ऑटो शेयर्स पर दबाव

Last Updated on दिसम्बर 11, 2025 9:48, पूर्वाह्न by Khushi Verma

 

 

शेयर बाजार में आज यानी 11 दिसंबर को गिरावट है। सेंसेक्स करीब 100 अंक की गिरावट के साथ 84,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 20 अंक की गिरावट है, ये 25,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज बैंकिंग, एनर्जी और ऑटो शेयर्स में गिरावट है।

 

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.58% गिरकर 50,308 पर और कोरिया का कोस्पी 0.63% गिरकर 4,109 पर कारोबार कर रहे हैं।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.12% बढ़कर 25,571 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.36% गिरकर 3,886 पर कारोबार कर रहे हैं।
  • 10 दिसंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 1.05% बढ़कर 48,057 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.33% और S&P 500 0.67% चढ़कर बंद हुए।

कल से ओपन होगा ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट का IPO ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का IPO कल यानी 12 दिसंबर को ओपन होगा। रिटेल निवेशक इसमें 16 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी इस इश्यू के जरिए 10,600 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यह पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल होगा। जिसमें प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन अपनी हिस्सेदारी का 9.9% हिस्सा बेच रही है।

विदेशी निवेशकों ने दिसंबर में ₹16,470 करोड़ के शेयर्स बेचे

  • 10 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में ₹1,674 करोड़ के शेयर बेचे। वहीं घरेलू निवेशक (DIIs) ने ₹3,498 करोड़ की खरीदारी की।
  • दिसंबर में 10 दिसंबर तक FIIs ने कुल ₹16,470 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। इस दौरान बाजार को संभाल रहे DIIs ने ₹32,305 करोड़ के शेयर खरीदे हैं।
  • नवंबर महीने में FIIs ने कुल ₹17,500.31 करोड़ के शेयर बेचे। जबकि, DIIs ने ₹77,083.78 करोड़ की खरीदारी की। यानी, बाजार को घरेलू निवेशकों का सपोर्ट है।

कल बाजार में रही थी गिरावट इससे पहले कल यानी 10 दिसंबर को शेयर बाजार में गिरावट रही थी। सेंसेक्स 275 अंक गिरकर 84,391 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 82 अंक की गिरावट रही, ये 25,758 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top