Commodity

Rupee Vs Dollar: RBI के दखल और डॉलर में नरमी से सेंटिमेंट में सुधार, रुपया 1% से ज़्यादा चढ़ा

Rupee Vs Dollar: RBI के दखल और डॉलर में नरमी से सेंटिमेंट में सुधार, रुपया 1% से ज़्यादा चढ़ा

Last Updated on दिसम्बर 17, 2025 16:52, अपराह्न by Khushi Verma

Rupee Vs Dollar:  बुधवार 17 दिसंबर को रुपया US डॉलर के मुकाबले तेजी से रिकवर हुआ, और सेशन के दौरान 1% से ज़्यादा चढ़ा। ऐसा तब हुआ जब रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में दखल दिया ताकि लगातार चार सेशन के ऑल-टाइम लो लेवल के बाद वोलैटिलिटी को कंट्रोल किया जा सके।

लोकल करेंसी मंगलवार (16 दिसंबर) के 91.03 के बंद होने के मुकाबले थोड़ी कमज़ोर होकर 91.07 प्रति डॉलर पर खुली, लेकिन जल्द ही इसका रुख बदल गया। शुरुआती ट्रेड में यह मज़बूत होकर लगभग 90.25 पर पहुंच गया।

डीलरों ने कहा कि सरकारी बैंकों ने शायद रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) की तरफ से डॉलर बेचे, जबकि क्रूड ऑयल की कीमतें कम होने के बाद ट्रेडर्स ने भी लॉन्ग डॉलर पोज़िशन खत्म कर दी।

डीलरों ने कहा, “RBI डॉलर बेच रहा था, लेकिन रिकवरी सिर्फ़ कुछ हद तक दखल की वजह से हुई है।” “मार्केट भी 91-प्रति-डॉलर लेवल से दूर जा रहा था और ट्रेडर्स लॉन्ग डॉलर पोज़िशन काट रहे थे।” पिछले चार सेशन में रुपया अब तक के सबसे निचले लेवल पर आ गया था, जिस पर लगातार फॉरेन पोर्टफोलियो आउटफ्लो और इंडिया-US ट्रेड बातचीत को लेकर अनिश्चितता का दबाव था। हालांकि, मार्केट पार्टिसिपेंट्स ने कहा कि 91 प्रति डॉलर के पास रेजिस्टेंस और डॉलर की कम डिमांड ने बुधवार (16 दिसंबर) को करेंसी को स्टेबल करने में मदद की।

सीनियर फॉरेक्स एक्सपर्ट केएन डे ने कहा कि साल के आखिर में कम लिक्विडिटी इंट्राडे मूव्स को बढ़ा रही है। उन्होंने कहा, “साल के आखिर में मार्केट कम हो जाते हैं, जिससे वोलैटिलिटी बढ़ती है। अगर पॉजिटिव फ्लो वापस आता है तो जनवरी के दूसरे हाफ से कुछ स्टेबिलिटी आ सकती है।”

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर कनिका पसरीचा ने कहा कि रुपये का 90 से आगे बढ़ना बहुत ज्यादा लग रहा था। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद थी कि रुपया इस साल 89-90 की ओर बढ़ेगा। 90 से आगे का लेवल ओवरशूट जैसा लग रहा है। RBI की मौजूदगी ने वोलैटिलिटी को मैनेज करने में मदद की है और मार्च तक करेंसी के 90 या उससे नीचे के फंडामेंटली प्रूडेंट लेवल पर वापस आने की संभावना है।”

3R इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट के फाउंडर और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर नीरज सेठ ने कहा कि हाल की कमजोरी कमजोर कैपिटल फ्लो और लंबे समय से ट्रेड से जुड़ी अनिश्चितता को दिखाती है।उन्होंने कहा, “हाल के महीनों में फ्लो सपोर्टिव नहीं रहा है, और ट्रेड डील में देरी से थकान और बढ़ गई है। साथ ही, RBI वोलैटिलिटी को सख्ती से मैनेज करने के बजाय मार्केट में ज़्यादा डिटरमिनेशन की इजाज़त देने में ज़्यादा सहज लगता है।”

कॉमर्स सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल के इस हफ्ते की शुरुआत में यह कहने के बावजूद कि भारत यूनाइटेड स्टेट्स के साथ टैरिफ से जुड़े एग्रीमेंट के शुरुआती फ्रेमवर्क को फाइनल करने के करीब है, ट्रेड से जुड़ी अनिश्चितता फोकस में बनी हुई है। नवंबर में मजबूत एक्सपोर्ट ग्रोथ ने भारत को बातचीत में कुछ फायदा दिया है, जिससे जल्दी डील के लिए दबाव कम हुआ है।

सेठ ने कहा कि अगर मौजूदा इक्विटी और करेंसी लेवल पर सेंटिमेंट स्थिर होता है, जिसके बाद धीरे-धीरे स्थिरता आएगी और इनफ्लो की वापसी हो सकती है, तो जनवरी से फॉरेन पोर्टफोलियो आउटफ्लो कम हो सकता है, बशर्ते घरेलू ग्रोथ और कमाई में सुधार हो।

इकोनॉमिस्ट ने कहा कि रुपये की गिरावट से अभी मैक्रोइकोनॉमिक रिस्क नहीं है। कोटक महिंद्रा बैंक की चीफ इकोनॉमिस्ट उपासना भारद्वाज ने कहा कि महंगाई कम होने से RBI अगले छह से नौ महीनों में करेंसी की कुछ कमजोरी को झेल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि सेंट्रल बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में दखल देना जारी रखे हुए है, लेकिन वह पहले की तुलना में कम एग्रेसिव तरीके से ऐसा कर रहा है, जो मौजूदा हालात को देखते हुए सही है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top