Last Updated on दिसम्बर 18, 2025 7:41, पूर्वाह्न by Khushi Verma
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते बुधवार को नरमी देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक टूटकर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 120.21 अंक लुढ़ककर 84,559.65 अंक पर पहुंचा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 41.55 अंक की गिरावट के साथ 25,818.55 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें India Cements, Indraprastha Gas, Reliance Infrastructure, Kirloskar Oil, Swan Energy, Reliance Power and Aditya Birla Fashion और Retail हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Akzo Nobel India, Saregama India, Indian Overseas Bank, HBL Power, Ola Electric Mobility, Data Patterns (India) और Shipping Corporation of India के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।