Uncategorized

मीशो का शेयर बना मल्टीबैगर, 7 दिन में ही भर दी निवेशकों की झोली, जानिए अब कहां पहुंच गया रेट

मीशो का शेयर बना मल्टीबैगर, 7 दिन में ही भर दी निवेशकों की झोली, जानिए अब कहां पहुंच गया रेट

Last Updated on दिसम्बर 18, 2025 13:15, अपराह्न by Pawan

हाल में लिस्ट हुई ई-कॉमर्स कंपनी मीशो का शेयर आज 8% तक चढ़कर रिकॉर्ड ₹233 के स्तर पर पहुंच गए। इस उछाल के साथ मीशो के शेयर अपने इश्यू प्राइस ₹111 से सिर्फ 7 सेशन में 110% बढ़ चुके हैं। आज की तेजी के बाद, कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹1 लाख करोड़ के पार चला गया है। पिछले सत्र में कंपनी का शेयर 216.35 रुपये पर बंद हुआ था जबकि आज यह 228 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह ही 233 रुपये के स्तर तक पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज कंपनी UBS ने मीशो के शेयर पर ‘Buy’ रेटिंग दी थी और ₹220 का टारगेट प्राइस रखा था। लेकिन शेयर इस स्तर को पार कर चुका है। UBS ने कहा कि कंपनी का बिजनेस मॉडल लगातार पॉजिटिव कैश फ्लो सुनिश्चित करता है। यह कई दूसरी इंटरनेट-आधारित कंपनियों से अलग है क्योंकि इसमें कम एसेट और निगेटिव वर्किंग कैपिटल की जरूरत होती है।

 

कंपनी का आईपीओ

UBS का अनुमान है कि FY25–30E के दौरान नेट मर्चेंडाइज वैल्यू (NMV) में 30% की जोरदार सालाना वृद्धि होगी। मीशो ने 10 दिसंबर को शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की थी। लिस्टिंग के दिन ही यह अपने इश्यू प्राइस से प्रीमियम पर खुला था और पहले सेशन में ₹111 के IPO प्राइस से 53% ऊपर बंद हुआ था। दो दिन की गिरावट के बाद, शेयर सोमवार को 3% से ज्यादा बढ़ा और मंगलवार को भी अपनी तेजी जारी रखी जबकि बाकी बाजार दबाव में था। बुधवार को इसने 20% का अपर सर्किट छू लिया। कंपनी का इश्यू 79 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top