Last Updated on दिसम्बर 20, 2025 16:52, अपराह्न by Khushi Verma
Symbiotec Pharmalab IPO: रिसर्च और डेवलपमेंट के अधार पर फार्मा और बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी सिम्बियोटेक फार्मा आईपीओ के मैदान में कूदने वाली है। कंपनी ने सेबी के समक्ष अपना डीआरएचपी कल ही दाखिल किया है। जानते हैं इसके बारे में…
कंपनी का पहला सार्वजनिक ऑफर
कंपनी का यह पहला बड़ा सार्वजनिक ऑफर होगा। इसमें 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही, प्रमोटरों और मौजूदा निवेशकों द्वारा 2,030 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाएंगे। यह जानकारी ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में दी गई है। ऑफर फोर सेल से शेयर बिक्री (OFS) के तहत, प्रमोटर सतवानी होल्डिंग्स एलएलपी और निवेशक रोज़वुड इन्वेस्टमेंट्स और इंडिया बिज़नेस एक्सीलेंस फंड-III अपने शेयर बेचेंगे। फिलहाल, रोज़वुड इन्वेस्टमेंट्स और इंडिया बिज़नेस एक्सीलेंस फंड के पास इस फार्मा कंपनी में 66% से ज़्यादा की हिस्सेदारी है।
क्या होगा आईपीओ से मिले पैसे का
डीआरएचपी के अनुसार नए जारी किए गए शेयरों से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज़ चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट ज़रूरतों के लिए करेगी।
क्या करती है कंपनी
इंदौर की सिम्बियोटेक एक रिसर्च और डेवलपमेंट पर आधारित फार्मा और बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है। यह ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी और जटिल इंजेक्टेबल दवाओं के क्षेत्र में काम करती है। यह कंपनी कॉर्टिकोस्टेरॉइड और स्टेरॉइडल-हार्मोन एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (APIs) यानी दवाओं के मुख्य घटकों के उत्पादन में दुनिया भर में अग्रणी है।
मर्चेंट बैंकर कौन
इस IPO प्रक्रिया में कंपनी की मदद के लिए जेएम फाइनेंशियल, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइज़र्स और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है।