Last Updated on दिसम्बर 22, 2025 16:49, अपराह्न by Khushi Verma
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे दिन तेजी आई। रुपया मजबूत हुआ और वैश्विक परिस्थितियों में सुधार हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की संभावना से बाजार में जोश आया। बीएसई सेंसेक्स 638 अंक उछलकर 85,567 पर बंद हुआ। निफ्टी 206 अंक बढ़कर 26,172 पर पहुंचा।
बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 85,145.90 अंक पर मजबूत खुला। बीते सत्र में यह 84,929.36 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान 85,145.86 अंक का निचला स्तर छुआ। ऊंचे में 85,145.86 अंत तक गया।
सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 25 के शेयर बढ़े। जबकि 5 में गिरावट आई। ट्रेंट के अलावा इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एचसीएलटेक और बीईएल के शेयरों में बेहतरीन बढ़त दर्ज की गई। इसके उलट एसबीआई, कोटक बैंक, एलटी, इंडिगो और बजाज फाइनेंस के शेयरों को नुकसान हुआ। सेक्टर्स में आईटी और मेटल समूह में तेजी आई।