Last Updated on दिसम्बर 26, 2025 9:41, पूर्वाह्न by Khushi Verma
26 दिसंबर को शेयर बाजार खुलने पर कई कंपनियों के शेयरों पर खास नजर रहेगी। इनमें से कुछ कंपनियों ने बुधवार, 24 दिसंबर को नई डील और कॉन्ट्रैक्ट्स की डिटेल शेयर कीं तो कुछ ने अन्य तरह के डेवलपमेंट्स के बारे में शेयर बाजारों को बताया। 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण शेयर बाजारों में छुट्टी थी। ऐसे में शुक्रवार के कारोबार में इन कंपनियों के शेयरों में तेज हलचल देखी जा सकती है। लिस्ट में कौन से शेयर शामिल हैं, आइए जानते हैं…
इन शेयरों पर रहेगी नजर
कंपनी ने बैद्यनाथ LNG के साथ एक MoU साइन किया है। यह स्टील और मेटल, FMCG, सीमेंट और अन्य हाई-वॉल्यूम लॉजिस्टिक्स सेगमेंट सहित प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में LNG-पावर्ड ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशन अपनाने के लिए है।
कंपनी के 100 प्रतिशत मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी लेंसकार्ट सॉल्यूशंस Pte (सिंगापुर) कोरिया-बेस्ड स्टार्टअप iiNeer Corp में 29.24% हिस्सेदारी हासिल करना चाहती है। इसके लिए कंपनी के बोर्ड ने लगभग 18.6 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है।
कंपनी ने इंडस इंफ्रा ट्रस्ट के साथ शेयर खरीद समझौते (SPAs) किए हैं। ये समझौते 4 स्पेशल पर्पस व्हीकल्स (SPVs)- KNR पलानी इंफ्रा, KNR रामागिरी इंफ्रा, KNR गुरुवायूर इंफ्रा, और KNR रामनट्टुकरा इंफ्रा में 100% शेयरहोल्डिंग (सब-डेट सहित) बेचने के लिए किए गए हैं।
कंपनी ने महाराष्ट्र के NTPC सोलापुर में 23 MW क्षमता वाले सोलापुर सोलर PV प्रोजेक्ट के 13 MW के दूसरे और अंतिम हिस्से को चालू कर दिया है। स्टैंडअलोन और ग्रुप बेसिस पर NTPC की कुल इंस्टॉल्ड और कमर्शियल कैपेसिटी अब क्रमशः 60,796 MW और 85,623 MW हो गई है।
टेलीकॉम ऑपरेटर को मुंबई के स्टेट टैक्स के डिप्टी कमिश्नर से एक ऑर्डर मिला है। इसमें FY19 के लिए अतिरिक्त लाइसेंस फीस और स्पेक्ट्रम यूसेज चार्जेस के आरोप में 79.56 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई गई है।
कंपनी को FY25 से संबंधित दावों के लिए ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (PLI-ऑटो स्कीम) के तहत 366.78 करोड़ रुपये का इंसेंटिव मिला है।
कंपनी को NTPC रिन्यूएबल एनर्जी से 459.2 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट उत्तर प्रदेश के चित्रकूट-1 में बैलेंस-ऑफ-सिस्टम बेसिस पर 400 MW AC सोलर प्रोजेक्ट के EPC के लिए है।
कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए निवेशकों के एक ग्रुप से 350 करोड़ रुपये जुटाए हैं। QIP में 22,80,130 इक्विटी शेयर 1,535 रुपये प्रति शेयर पर अलॉट किए गए।
कंपनी ने महाराष्ट्र और राजस्थान यूनिट्स में अतिरिक्त सीमेंट क्षमता शुरू करने की घोषणा की है, जिससे उत्पादन क्षमता में 1.8 mtpa की वृद्धि हुई है। नतीजतन, कंपनी की कुल घरेलू ग्रे सीमेंट निर्माण क्षमता 188.66 mtpa हो गई है। 5.4 mtpa की विदेशी क्षमता के साथ, कंपनी की वैश्विक क्षमता 194.06 mtpa हो गई है।
मोशन JVCo ने कैस्ट्रोल इंडिया में 26% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक ओपन ऑफर की घोषणा की है। मोशन JVCo ऐसा स्टोनपीक मोशन होल्डको, स्टोनपीक इंफ्रास्ट्रक्चर फंड V केमैन (AIV I) LP, स्टोनपीक इंफ्रास्ट्रक्चर फंड V (लक्स) (AIV I) SCSp, और CPP इनवेस्टमेंट बोर्ड प्राइवेट होल्डिंग्स (6) इंक के साथ मिलकर करेगी। कैस्ट्रोल इंडिया के 25.71 करोड़ तक इक्विटी शेयरों को 194.04 रुपये प्रति शेयर पर खरीदा जाएगा।
कंपनी को भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) से 10 किलोग्राम कम्पोजिट LPG सिलेंडर की लगभग 2 लाख यूनिट की सप्लाई के लिए रिपीट ऑर्डर का लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है। कुल सप्लाई की कीमत लगभग 54 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।
कंपनी को राजस्थान के नागौर में किशनपुरा लाइमस्टोन ब्लॉक की माइनिंग लीज के लिए ‘पसंदीदा बोली लगाने वाला’ घोषित किया गया है। यह लाइमस्टोन ब्लॉक 483 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है और इसमें G3-लेवल का एक्सप्लोरेशन किया गया है।
कंपनी ने मुंबई पोर्ट अथॉरिटी के बोर्ड के साथ मुंबई पोर्ट की 25 एकड़ जमीन पर CGO कॉम्प्लेक्स के डेवलपमेंट के लिए टर्नकी बेसिस पर डिपॉजिट वर्क के रूप में एक MoU साइन किया है। NBCC इन कामों के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में काम करेगी।