Markets

Castrol India के शेयर 5% उछले, अमेरिकी इनवेस्टमेंट फर्म ने 26% स्टेक खरीदने के लिए लाया ओपन ऑफर

Castrol India के शेयर 5% उछले, अमेरिकी इनवेस्टमेंट फर्म ने 26% स्टेक  खरीदने के लिए लाया ओपन ऑफर

Last Updated on दिसम्बर 26, 2025 12:41, अपराह्न by Pawan

Castrol India shares: कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयरों में शुक्रवार 26 दिसंबर को करीब 5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। यह उछाल इस खबर के बाद आई कि कंपनी की प्रमोटर BP ने अपनी 65 प्रतिशत हिस्सेदारी को अमेरिकी इनवेस्टमेंट फर्म स्टोनपीक, मोशन जेवीको और CPP इनवेस्टमेंट बोर्ड को बेचने को लिए एक समझौता किया है। इस हिस्सेदारी बिक्री के बाद मोशन JVCo, स्टोनपीक और CPP इनवेस्टमेंट बोर्ड ने कैस्ट्रॉल इंडिया की अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाने का ऐलान किया है।

कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर शुक्रवार सुबह कारोबार के दौरान 198.13 रुपये तक पहुंच गए, जो इसके शेयर में लगातार दूसरे दिन तेजी को दिखाता है।

कैस्ट्रॉल इंडिया का ओपन ऑफर

इस ओपन ऑफर की कीमत 194.04 रुपये प्रति शेयर तय की गई है, जो इसके पिछले बंद भाव के मुकाबले करीब 2.5 फीसदी प्रीमियम को दिखाती है।

BP–Stonepeak डील के बाद आया ओपन ऑफर

यह ओपन ऑफर ऐसे समय पर आया है, जब हाल ही में BP ने घोषणा की थी कि वह अपनी कैस्ट्रॉल यूनिट में 65% हिस्सेदारी अमेरिकी निवेश फर्म स्टोनपीक को लगभग 6 अरब डॉलर में बेचने पर सहमत हो गई है। इस सौदे में कैस्ट्राल इंडिया की एंटरप्राइज वैल्यू करीब 10.1 अरब डॉलर आंका गया है, जिसमें कर्ज भी शामिल है।

डील के बाद BP एक जॉइंट वेंचर के जरिए कैस्ट्रॉल में माइनॉरिटी शेयरहोल्डिंग बनाए रखेगी। इस ट्रांजैक्शन में कैस्ट्रॉल के कई अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशंस में BP की हिस्सेदारी भी शामिल है, जिनमें भारत में 49%, वियतनाम में 35%, सऊदी अरब में 50%, थाईलैंड में 40% और अन्य देशों में मौजूद निवेश शामिल हैं।

कैस्ट्रॉलइंडिया के शेयरों का प्रदर्शन

शेयर प्रदर्शन की बात करें तो कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिनों में करीब 7 फीसदी चढ़ चुके हैं। हालांकि, बीते छह महीनों में शेयर में 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। साल 2025 में अब तक यह स्टॉक करीब 4 फीसदी नीचे है। वैल्यूएशन के लिहाज से, कैस्ट्रॉल इंडिया का पी/ई रेशियो फिलहाल 19 से ऊपर बना हुआ है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top